बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में Honor कंपनी अपना एक ज़बरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको कमाल का कैमरा, बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। दरअसल, कंपनी इंडियन मार्केट में Honor 400 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। चलिए, आज मैं आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बताता हूँ।
Honor 400 Lite 5G का शानदार डिस्प्ले
सबसे पहले बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले शानदार डिस्प्ले की करें तो आपको बता दें कि कंपनी इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल करेगी। यह स्मार्टफोन 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलेगा जिसमें 120 Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट और लगभग 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है।
Honor 400 Lite 5G की दमदार बैटरी और प्रोसेसर
Honor 400 Lite 5G स्मार्टफोन की बैटरी और प्रोसेसर की बात करें तो इस मामले में भी कंपनी ने इसे काफी बेहतर बनाया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ यह स्मार्टफोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, इसमें लगभग 5500mAh की बैटरी और 35 वाट का फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है।
Honor 400 Lite 5G का ज़बरदस्त कैमरा
कैमरा क्वालिटी के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी अच्छा होने वाला है। शानदार फोटो और वीडियो बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देने जा रही है जिसके साथ हमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिलेगा। जबकि सेल्फी के लिए भी इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
Honor 400 Lite 5G की संभावित कीमत
दोस्तों, अब बात अगर इंडियन मार्केट में Honor 400 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च डेट की करें तो कंपनी ने ऑफिशियली तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं बताया है। लेकिन, यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है, जहाँ इसकी कीमत लगभग 299 यूरो है। इस हिसाब से इंडियन मार्केट में यह स्मार्टफोन 20 से 25 हज़ार रुपये की कीमत पर देखने को मिल सकता है। इसका लॉन्च मई 2025 के आसपास होने की उम्मीद है।