Hyundai Venue S+: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में सनरूफ वाली कारों की मांग काफी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। अगर आप भी एक सनरूफ वाली नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Hyundai की तरफ से आने वाली ये नयी एसयूवी आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है।

hyundai venue s 2 jpg

इस शानदार एसयूवी का नाम Hyundai Venue S+ है। Hyundai India ने हाल ही में अपने लोकप्रिय मॉडल Hyundai Venue का नया वेरिएंट S+ लॉन्च किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ कई सारे अट्रैक्टिव फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Venue S+ का पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

बात की जाए Hyundai Venue S+ का पावरट्रेन और परफॉर्मेंस के बारे में तो नई Hyundai Venue S+ वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। इस वेरिएंट में आपको 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया मिल जाता है, जो 83 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस और भी शानदार मिलता है।

Read More: DPL 2024: Rishabh Pant will create a stir on the field, fans will remember IPL

Read More: Raksha Bandhan Sale: Get Vivo T3x 5G at Rs 8,750 huge discount, Check Out These Deals

Hyundai Venue S+ के फीचर्स

hyundai venue s 1 jpg

अब बात करते हैं इस शानदार एसयूवी के फीचर्स के बारे में तो Hyundai Venue S+ वेरिएंट में आपको कई सारे एडवांस और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस शानदार कार में आपको 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कलरफुल TFT मल्टी-इंफो डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट, और रूफ रेल्स भी दिए गए हैं। इन सारे फीचर्स के वजह से ये शानदार इस एसयूवी को और भी प्रीमियम हो जाती है।

Hyundai Venue S+ के सेफ्टी फीचर्स

Hyundai कम्पनी ने इस कार को लेकर आपके सेफ्टी का भी ख़ासा ध्यान रखा है, क्यूंकि इसमें आपको 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, और ऑटो हेडलाइट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Read More: Citroen ने लॉन्च किया भारत का पहला Mainstream SUV Coupé, जानें कीमत और फीचर्स

Read More: Top Upcoming Smartphones: Google Pixel 9 Pro, OPPO Find X7 Ultra, OnePlus Ace 3 Pro, Check Specification

Hyundai Venue S+ की कीमत और वैरिएंट्स

अब बात करते हैं इस शानदार एसयूवी के कीमत और वैरिएंट्स के बारे में तो Hyundai ने Venue S+ वेरिएंट को 9,35,800 रूपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इससे पहले, Hyundai ने इस महीने की शुरुआत में Venue S(O)+ वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसमें भी इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है, और इसकी कीमत 9,99,900 रूपये (एक्स-शोरूम) है। अगर आप एक किफायती विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो Venue S+ वेरिएंट एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, क्योंकि यह Venue S(O)+ वेरिएंट से 64,000 रूपये सस्ता है।

Latest News