Indian Premier league 2025, Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (INDIAN PREMIER LEAGUE) की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस में अंलग तरह का ही उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक आईपीएल (IPL) के 11 मैच खेले जा चुके है. अगले मैचों पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. वैसे भी क्या आपको पता है कि आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों के ऊपर खूब नोटों की बारिश होते है.
आपके मन मन में सवाल उठ रहा होग कि आईपीएल (IPL) खिताब जीतने वाली टीम को कितनी रकम मिलेगी. इतना ही उपविजेता टीम को कितना पैसा मिलता है. यह सब चीजें हम नीचे बताने जा रहे हैं, जहां आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. आईपीएल (IPL) जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी, यह सब नीचे कैलकुलेशन में जान सकते हैं, जहां किसी तरह का असमंजस नहीं रहेगा.
Read More: Maruti E-Vitara Electric Car: Expect Up to 500 km Range and Affordable Price in 2025!
Read More: New Maruti Brezza (2025): Packed with Features and Powerful Performance!
आईपीएल 2025 में विजेता टीम को मिलेगी कितनी रकम
इंडियन प्रीमियर लीग (INDIAN PREMIER LEAGUE) की विजेता टीम को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये की राशि प्रोवाइड कराई जाएगी. यह प्राइज मनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ज्यादा है. विजेता को रूप में आईसीसी की ओर से 19.41 करोड़ रुपये की राशि प्रोवाइड कराई गई थी.
तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी. क्या आपको पता है कि अलग-अलग कैटेगरी में भी टीमों को प्राइज मनी दी जाती है. ऑरेंज कैप वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के रूप में 15 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है.
पर्पल कैप वाली टीम को 15 लाख रुपये तक दिए जाते हैं. इसके साथ ही इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड खिलाड़ी को 20 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाते हैं. मोस्ट वैल्यूएबल अवॉर्ड खिलाड़ी को 12 लाख रुपये की राशि दी जाती है.
अभी तक खेले जा चुके कितने सेशन?
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के अभी तक 17 सेशन खेले जा चुके हैं. मौजूदा स्थिति में अब 18वां सेशन खेला जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक सबसे ज्यादा बार विजेता मुंबई और चेन्नई बने हैं, जिन्होंने 5-5 खिताब अपने नाम किए हैं.
Read More: Pexpo 750ml Bottle – Keeps Your Drinks Hot or Cold for 24 Hours, Anytime, Anywhere
Read More: Chaiti Chhath Puja 2025: Know Date Of Nahai Khai, Kharna & Arghya