नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर सबको चौंका दिया था। पिछले सीजन में भी टीम ने 280+ का स्कोर बनाया था, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि यह टीम जल्द ही 300 रनों का आंकड़ा भी पार कर सकती है। लेकिन, शुरुआती धमाकेदार शुरुआत के बाद टीम अब 200 रन भी पार नहीं कर पा रही है।

क्या 300 के चक्कर में 200 भी नहीं बन रहा?

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 190 रन बनाए और फिर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ केवल 163 रन पर ढेर हो गई। खास बात यह रही कि इन दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। न सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी में भी टीम कमजोर नजर आई। राजस्थान के खिलाफ SRH ने 286 रन बनाए थे, लेकिन विरोधी टीम भी 240 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही थी।

कोच डेनियल विटोरी का जवाब

सनराइजर्स हैदराबाद के इस आक्रामक रवैये को लेकर जब टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि रणनीति में बदलाव की कोई चर्चा नहीं हुई है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में विटोरी ने कहा, “हम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। हमारी टीम के टॉप-3 बल्लेबाज इसी अंदाज में खेलते हैं और टीम की लय तय करते हैं। कभी-कभी यह रणनीति फेल हो सकती है, लेकिन हम इसी अंदाज में आगे भी खेलते रहेंगे।”

क्या आगे SRH रणनीति बदलेगी?

टीम की मौजूदा रणनीति पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि आक्रामक खेल दिखाने के चक्कर में टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। हालांकि, कोच विटोरी की बातों से साफ है कि SRH अभी अपने खेल में बदलाव नहीं करने वाली। लेकिन अगर टीम आगे भी इस रणनीति पर कायम रहती है और हार मिलती रही, तो बदलाव की गुंजाइश बन सकती है। अब देखना होगा कि SRH आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है।