नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज जिस मुकाम पर है, उसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सबसे बड़ा योगदान है। कभी पैसे की तंगी से जूझने वाला यह बोर्ड आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में शुमार है। आईपीएल ने न सिर्फ बीसीसीआई की बल्कि भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल कर रख दी है।

IPL ने तोड़ी कमाई की सारी रिकॉर्ड्स

BCCI की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2023 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बोर्ड को इस सीजन से करीब 5120 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 116% ज्यादा है। इस तरह बीसीसीआई की कुल आमदनी 11,769 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल के मुकाबले 78% की बढ़ोतरी है।

मीडिया राइट्स से हुई बंपर कमाई

आईपीएल के मीडिया राइट्स की बोली ने तो सनसनी मचा दी थी। डिज़नी स्टार और वायकॉम 18 ने मिलकर 48,390 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इससे बीसीसीआई की झोली में आने वाली रकम में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

ipl 2024 1 jpg

खर्चा भी हुआ मोटा

जितनी कमाई हुई है, उतना ही खर्च भी हुआ है। बीसीसीआई ने साल 2022-23 में करीब 6,648 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 66% ज्यादा है। इतने बड़े खर्च के बावजूद भी बीसीसीआई के पास अच्छा-खासा पैसा बचा है।

आईपीएल ने बदली भारतीय क्रिकेट की तस्वीर

आईपीएल के आने से भारतीय क्रिकेट में क्रांति आ गई। खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलने लगी, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ। साथ ही, क्रिकेट के बुनियादी ढांचे में भी सुधार हुआ। बीसीसीआई के पास इतने पैसे हो गए कि वो क्रिकेट के विकास पर खूब पैसा लगा सकी।

चुनौतियां भी हैं

हालांकि, इतनी बड़ी कमाई के साथ-साथ बीसीसीआई के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं। टैक्स, खिलाड़ियों की बढ़ती फीस और अन्य खर्चों पर कंट्रोल रखना जरूरी है। इसके अलावा, क्रिकेट के विकास के लिए पैसों का सही इस्तेमाल करना भी बड़ी चुनौती है। आईपीएल ने बीसीसीआई को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। लेकिन इस सफलता को बरकरार रखने के लिए बोर्ड को सही दिशा में काम करना होगा।

Latest News

A sports journalist driven by passion and dedication, I blend my love for writing and games seamlessly. Currently with Timesbull and having honed my craft at Sportskeeda, Cricreads, and Athlete Fortune,...