Rohit Sharma IPL 2025: भारतीय टीम को वनडे सीरीज में श्रीलंका से करारी हार का सामना करना पड़ा. तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से शिकस्त खानी पड़ी, जिसमें एक मुकाबला टाई रहा. अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज की चर्चा तेजी से चल रही है. दूसरी तरफ अब आईपीएल ऑक्शन 2025 की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है.

आईपीएल में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की लिस्ट जारी करेंगी, जिसके बाद भी ऑक्शन होगा. इस बार आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बड़ा फैसला ले सकते हैं. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा इस बार मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर किसी और टीम का दामन थाम सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर यह किसी बड़े झटके की तरह होगा. मुंबई इंडियंस ने जब से हार्दिक पांड्या को अचानक कप्तान बनाया तभी से रोहित शर्मा के संबंध टीम के साथ अच्छे नहीं रहे हैं.

Rohit sharma news 4

Read More: Oppo का ये स्मार्टफोन जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, सामने आयी स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स

Read More: Honda Activa को धूल चटाने आ रहा है, Hero का नया स्कूटर Hero Xoom 160 जानिए डिटेल्स

किस टीम में जा सकते हैं रोहित शर्मा?

सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा ने अगर मुंबई इंडियंस को छोड़ा तो फिर वे किस टीम में शामिल होंगे. उम्मीद है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स या फिर राजस्थाल रॉयल्स का हिस्सा बन सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी बल्लेबाज और पू्र्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ऐसे में सीएसके को एक अनुभवी बल्लेबाज के अलावा एक शानदार नेतृत्व की जरूरत होगी. ऐसे में रोहित शर्मा को सीएसके का बतौर कप्तान शामिल किया जा सकता है. हालांकि, सीएसके का कप्तान इस समय ऋतुराज गायकवाड़ हैं. धोनी ने जब कप्तानी छोड़ी तो ऋतुराज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. राजस्थान रॉयल्स भी रोहित शर्मा पर डोरे डाल सकती है, जिसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूर है.

Rohit sharma 1 1

मुंबई इंडियंस को क्यों निराश रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बीच तालमेल में कमी बताई जा रही है. रोहित शर्मा काफी निराशा बताए जा रहे हैं. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 17वें सेशन में मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लेते हुए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर टीम का कप्तान बना दिया था. अचानक हुए फैसले से रोहित शर्मा काफी निराश बताए गए.

Read More: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी होंगे मालामाल, 8वें वेतन आयोग पर आई गुड न्यूज!

Read More: Happy RakshaBandhan Wishes 2024: जीवन भर हमारे साथ रहे मेरी प्यारी बहना, इन स्पेशल संदेश से राखी को बनाएं खास

मैदान पर भी रोहित और पांड्या के बीच काफी निराशा देखने को मिली थी. तभी से उनके मुंबई छोड़ने की बात चलने लगी थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस दो खेमों में बंटी नजर आई. कुछ खिलाड़ी रोहित शर्मा के चलते हार्दिक पांड्या से काफी निराश बताए गए थे.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....