Vastu Tips For Purse: वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में पैसे कमाने के लिए कई सारे उपायों के बारे में मुख्य रूप से बताया गया है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर मानें तो पर्स में कुछ ऐसी चीजें जिन्हें रखने से माँ लक्ष्मी जी कि खास रूप से कृपा बरसती है और बरकत आती है। वहीं, कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति माँ लक्ष्मी जी कि कृपा पाना चाहते हैँ उसे अपने पर्स में कुछ चीजों को जरूर रखना चाहिए।

इन चीजों को पर्स में रखने से सभी तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैँ। साथ ही आर्थिक दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ।

ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि पर्स में कौन सी ऐसी चीजें जिन्हें रखना चाहिए:

एक रुपये का नोट

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो पर्स में हर व्यक्ति को एक रुपये के नोट को जरूर रखना चाहिए। इस नोट को कभी भी खर्च नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि अगर आप पर्स में एक रुपये के नोट को रखते हैँ तो धन को ये अपनी ओर आकर्षित करता है। वहीं, धन से जुड़ी समस्यास्यों का सामना नहीं करना पड़ता है और आर्थिक दिक्क़त भी दूर हो जाती है।

पीपल के पत्ते को रखना

सनातन धर्म के अनुसार पीपल के पत्ते में भगवान का वास होता है। इसी कारण से लोग पीपल को ज़ल देते हैँ। वहीं गुरुवार के दिन पीपल के पत्ते में ज़ल चढ़ाकार एक पत्ता तोड़कर अगर आप इसे पर्स में रख लेते हैँ तो हर तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैँ। साथ ही अन्नपूर्णा जी कि कृपा भी प्राप्त होती है।

माँ लक्ष्मी जी कि तस्वीर

सनातन धर्म में माँ लक्ष्मी जी को धन कि देवी कहा जाता है। कहा जाता है कि जिन व्यक्ति के ऊपर माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बरसती है उन्हें कभी भी आर्थिक दिक्क़त का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में अपने पर्स में छोटी सी माँ लक्ष्मी जी कि तस्वीर को रख सकते हैँ। ताकि बरकत आए और धन से जुड़ी सभी तरह कि समस्याएं दूर हो जाएँ।

चांदी का सिक्का

वास्तु शास्त्र को यदि आप मानते हैँ तो इसमें कई सारे उपाय बताए गए हैँ। लेकिन एक खास वास्तु नियम के अनुसार पर्स में चांदी का सिक्का रखने से हर तरह कि आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। वास्तु के अनुसार मानें तो चांदी के सिक्के को एक दिन के लिए माँ लक्ष्मी जी के चरणों में चढ़ा दें फिर सुबह स्नान करके इसे अपने पर्स में रख लें। हर तरह कि आर्थिक दिक्क़तें दूर हो जाएंगी।