Kainchi Dham: कैंची धाम जाने का सपना सभी का ही होता है कि एक बार तो अपने जीवन में नीम करौली बाबा का दर्शन करके आ सकें। ऐसे में अगर आप भी यहाँ का दर्शन करने का प्लान कर रहे हैँ तो आज हम आपको कुछ अहम बातों के बारे में बताएँगे जो कि आपके बहुत काम कि साबित हो सकती हैँ।

• जब भी घर से निकलें तो सदा माता – पिता और घर के बड़े – बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें। अगर यहाँ दर्शन करने के अलावा घूमने का भी प्लान है तो पहले घूमने न जाएँ, बल्कि पहले दर्शन करें नीम करौली बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें, फिर कहीं घूमने निकलें।

यह भी पढ़ें: घर के मेन गेट के पास कभी भी भूलकर न रखें ये चीजें, वरना गरीबी और रोजाना के लड़ाई – झगड़ों से हो जाएंगे परेशान!

• जब भी घर से निकलें तो रास्ते में नॉन वेज यानि कि अंडा, मछली, चिकन, मटन आदि का सेवन न करें। इसके अलावा शराब भी न पियें। वरना आशीर्वाद अभिशाप में बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें: होलिका दहन में क्या डालें और क्या नहीं, जान लें ये अहम बात!

• तीर्थ यात्रा के दौरान एक बात का और ध्यान रखें कि लड़ाई, झगड़ा न अपने परिवार, न रिश्तेदार किसी से भी न करें। वहीं, गरीबों, जरूरत मंदो को रास्ते में मदद करें। उन्हें भोजन कराएं या कपड़े भी दान कर सकते हैँ।

• यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी भी व्यक्ति कि आत्मा को क़ष्ट पहुचें। ध्यान रखें कि जीवात्मा में परमात्मा का वास होता है। इसलिए आत्मा को क़ष्ट का मतलब है कि परमात्मा को क़ष्ट होगा।

यह भी पढ़ें: हाथ में नहीं रुक रहा है पैसा, तो ये वास्तु के उपाय आएंगे बहुत काम!

• दर्शन करने जाएँ तो एक बात का और ध्यान रखें कि शांति से बैठ कर या खड़े होकर या चलते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करना न भूलें। क्योंकि मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से प्रार्थना करता है। बाबा उसकी इच्छा कि जरूर पूर्ती करेंगे।

• कैंची धाम से वापस लौट के आएं तो ब्राह्मण या योग साधु को भोजन अवश्य कराएं।