Kolkata Doctor Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ पहले रेप और फिर हत्या करने का मामला अब लगातार तूड़ पकड़ता जा रहा है. डॉक्टर लगातार धरना प्रदर्शन कर प्रशासन पर मिलीभगत पर आरोप लगा रहे हैं. कुछ उग्रवादियों ने प्रदर्शनकारियों पर ही हमला कर दिया, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई. रेप मामले को लेकर अब सियासी रोटियां भी खूब सेंकी जा रही हैं.

बीजेपी सीएम ममता बनर्जी के शासन पर जमकर निशाना साध रही है तो कांग्रेस भी टीएमसी को आड़े हाथ ले रही है. विपपक्षी राजनीतिक पार्टियां तो राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही हैं. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगेगा या नहीं, इस पर बड़ा अपडेट आया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने बड़ी बात कही है.

cv aanad bose News

Read More: GORI NAGORI ने महफिल में हिलाया ऐसे बदन सिटी मारने लगे बूढ़े, फैंस बोले- मिली दूसरी सपना

Read More: Monsoon Alert: वज्रपात से रहें सावधान, आंधी भी बनेगी आफत, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल में बर्बरता ने जिंदगी दुश्वार कर दी- राज्यपाल

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमाला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में बर्बरता और घोटालों के नाम पर लोगों का जीना ही दुश्वार हो चुका है. इसके लिए राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेदार बताया है. आगे कहा कि दो मेडिकल छात्रों ने उनसे कहा कि उनका परिवार चाहता है कि वे इस विभाग को ही छोड़ दें.

आनंद बोस ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में मृत पाई गई ट्रेनी डॉक्टर के नाम पर राजभवन का एक कमरा ओपन किया गया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर का नाम अभया रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी डॉक्टर को कभी डर या भय लगता है तो वो इस कक्षा का मेहमान बन सकता है. हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन और अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में हिंसा और गुडागर्दी जैसी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.

cv aanad bose update

क्या राज्य में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Read More: Monsoon Alert: वज्रपात से रहें सावधान, आंधी भी बनेगी आफत, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Read More: LIC की जबरदस्त स्कीम, हर रोज 200 रुपये जमा पर मैच्योरिटी पर मिलेगा पुरे 28 लाख का फण्ड, जानें कैसे

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर बड़ी बात कही है. राज्यपाल ने कहा कि मांग तो मांग ही होती है. अब देखना है कि क्या होना है. एक राज्यपाल के तौर पर मैं स्थितियों को बखूबी समझता हूं. आगे उन्होंने कहा कि संविधान में काफी विकल्प हैं. मैं बहुत अधिक लोगों के बीच में जाना नहीं चाहता हूं. जो भी करना है, वो सब संविधान के दायरे में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी घटना घटित हो रही हैं, इसके लिए सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....