Lado Laxmi Yojana: अगर आप भी हरियाणा में रहते हैं तो आपने लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में जरूर सुना होगा। आज की खबर में हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई इस नई योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को जल्द ही 2100 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

इन मुद्दों पर घिरी BJP सरकार

जानकारी देते हुए बताया गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भी मंगलवार को विधानसभा में इस बारे में जानकारी दी। विधानसभा में चल रहे कल के प्रश्न के दौरान कांग्रेस विधायक पूजा ने सरकार से पूछा कि राज्य की महिलाओं को इस सहायता राशि का लाभ कब मिलेगा, यानी अभी इसमें कितना समय लगने वाला है।

अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार की ओर से इस योजना को शुरू करने का बड़ा ऐलान किया गया और कहा गया कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सहायता दी जाएगी।

किश्त कब जारी होगी

कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे इस जवाब से असंतुष्ट हैं और यही सरकार की गंभीरता है, भाजपा का पहला वादा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का था। अब 5 महीने बीत चुके हैं, लेकिन यह योजना अभी भी विचाराधीन है, मैं सरकार से स्पष्ट जवाब चाहती हूं। इस पर भाजपा विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने में लगी हुई है, जल्द ही महिलाओं को इस राशि का लाभ मिलेगा।