Mahindra Thar Roxx On EMI: भारत में Mahindra Thar Roxx का अलग ही रुतबा है, जिसे खरीदने को लोगों में उत्साह देखने को मिलता है. इस गाड़ी को मार्केट में शानदार ऑफर पर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. सेल बढ़ाने के मकसद से कंपनी इस गाड़ी पर ईएमआई ऑफर दे रही है, जिसका फायदा उठा सकते हैं.

Mahindra Thar Roxx का एक्स-शोरूम प्राइस 12.00 लाख रुपये से शुरु है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 23.09 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. इस वेरिएंट की नई दिल्ली में कीमत 19.46 लाख रुपये तक तय की गई है, जो किसी सुनहरे अवसर की तरह है. आपने गाड़ी की खरीदारी का अवसर निकाला तो फिर पछतावा करना पड़ेगा.

Read More: सिर्फ ₹35,000 में पाएं Bajaj Vikrant V15 की बेहतरीन माइलेज और स्टाइल

Read More: 6500mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस

Mahindra Thar Roxx पर मिल रहा ईएमआई प्लान

भारत में Mahindra Thar Roxx के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो ईएमआई ऑफर का लाभ ले सकते हैं. इस कार को लेन पर भी खरीदने का काम किया जा सकता है. Mahindra Thar Roxx वेरिएंट को खरीदने के लिए आपके पास मिनिमम 2 लाख रुपये होने चाहिए. इस गाड़ी को ग्राहक 1.95 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.

इसके बाद बाकी 17.51 लाख रुपये बैंक से लोन के रूप में मिल सकते हैं. इन लोन पर लगने वाली ब्याज के अनुसार, आपको हर महीना एक तय अमाउंट बैंक में जमा करनी पड़ेगी. इस पर लोन 9 फीसदी का ब्याज लगाया जाता है. हर महीना आपको लगभग 43,600 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी. अगर अगर 5 साल का लोन कराना है तो हर महीना 36,400 रुपये की ईएमआई जमा करनी पड़ेगी.

छह साल के लिए कितनी ईएमआई?

Mahindra Thar Roxx को आप छह साल के लिए लोन पर खरीदना चाहते हैं तो मंथली 31,600 रुपये की किस्त जमा करने की जरूरती होगी. सात साल के ईएमआई प्लान पर आपको 9 फीसदी ब्याज के हिसाब से हर महीना 28,200 रुपये की EMI भरने की आवश्यकता होगी. आप समय रहते इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Read More: 50MP कैमरा और 12GB RAM के साथ Vivo का ये स्मार्टफोन जल्द होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Read More: SBI में पैसा जमा करने शख्स ने ऐसी भर्ती पर्ची कि बिल रसीद देखकर रह जाएंगे हैरान, जानें अपडेट