Maruti Xl6 CNG: मारुति Xl6 के सीएनजी वेरिएंट को अगर आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, क्योंकि यहां पर इसके माइलेज फीचर्स और से जुड़ी जानकारी दी गई है. इसके बारे में आपको तलाश थी और इसमें मिलने वाले स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी जैसे खूबियां की वजह से यह कर पसंद की जाती है तो आईए देखते हैं.

Maruti Xl6 के इंजन

इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला सीएनजी इंजन दिया गया है जो 87.83 हॉर्स पावर और 121 न्यूटन मीटर का आउटपुट जनरेट करता है इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है.

Maruti Xl6 माइलेज

वहीं अगर हम इसकी माइलेज की बात करें तो इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक किलोग्राम सीएनजी में आप आसानी से 26.32 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

Maruti Xl6 के फिचर्स

मारुति के इस कार में मिलने वाले फीचर की बात की जाए तो इसे और बेहतर बनाने के लिए 7 इंच टचस्क्रीन यूनिट और डुएल टोन 16 इंच अलॉय व्हील के साथ सुजुकी कनेक्ट सिस्टम व्हीकल टेलीमिस्टिक और क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा नया स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैसेंजर की सुरक्षा को देखते हुए चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसा सिस्टम दिया गया है.

Maruti Xl6 कीमत

इसके अलावा Maruti Xl6 के CNG वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो मार्केट में इसे 11.61 लाख रुपये एक शोरूम से लेकर 14.77 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ लांच किया गया है.