Auto Expo 2025: दिल्ली में आज Auto Expo 2025 की शुरुआत हुई है. पहले दिन ही Auto Expo में Maruti Suzuki कंपनी का बड़ा धमाका देखने को मिला. कंपनी ने अपनी e Vitara से पर्दा उठाकर ग्राहकों को बड़ी खुश दी है. यह मेड इन इंडिया मॉडल है, जिसे जापान में डिजाइन करने का काम किया गया है.
शुक्रवार को Auto Expo 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया , जो 22 तारीख तक जारी रहने वाला है. Maruti ने electric Vitara की लॉन्चिंग की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, सभी को अब इसकी लॉन्चिंग की तारीख का इंतार रहेगा. इस गाड़ी की रेंज भी काफी शानदार रहेगी. कीमत भी आम लोगों के बजट में रहने की उम्मीद जताई गई है. Maruti ने electric Vitara से जुड़ी जरूरी बातें आप नीचे जान सकते हैं.
Maruti ने electric Vitara से जुड़ी जरूर बातें
क्या आपको पता है कि Auto Expo 2025 में जिस गाड़ी को Maruti की तरफ से पेश किया गया है उसके फीचर्स एकदम शानदार रहने वाले हैं. गाड़ी की लंबाई लम्बाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई महज 1,635mm रहने वाी है. electric Vitara में ग्राउंड क्लेरेंस 180mm है। गाड़ी में स्पेस ठीक-ठाक भी बढ़िया मिलेगा. लेकिन पीछे बैठने के लिए सीटें कुछ कम क्वालिटी वाली रहेगी.
इसके साथ ही थाई सपोर्ट, हेड रूम और लेग रूम की परेशानी नहीं हो सकती है. गाड़ी का डैशबोर्ड ठीक-ठाक डिजाइन किया है, जिसमें कोई नयापन नहीं होने वाला है. रेंज की बात करें तो काफी पावरफुल रहने की संभावना है. अब सभी को इंतजार रहेगा कि कंपनी इस गाड़ी को कब लॉन्च करेगी.
Electric Vitara की कितनी होगी रेंज
Maruti Electric Vitara को जो पेश किया गया है उसकी रेंज भी काफी दमदार रहने की संभावना है. इसमें 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक शामिल किए जा सकते हैं. बढ़िया बैटरी पैक की वजह से इस गाड़ी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा रहने की संभावना बनी हुई है. सेफ्टी के हिसाब से इसमें 7 एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी जोड़ने का काम किया जाएगा.
यह गाड़ी 5 सीटर रहने वाली है. सबसे खास बात की e Vitara के डिजाइन को पेट्रोल वेरिएंट से कुछ अलग भी बनाया जाएगा. गाड़ी को हियरटेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर तैयार करना होगा. ग्राहकों के बीच इस गाड़ी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. कंपनी इस गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपये तक तय की सकती है.