नई दिल्लीः आईपीएल के 18वें (IPL 18TH SEASON) सत्र का आगाज हो चुका है, जिसका पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की. अब सभी की नजरें मु्ंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर टिकी हैं. दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी, जो जंग काफी निर्णायक होने की उम्मीद है. आईपीएल (IPL) खिताब विजेता की बात करें तो एमआई और सीएसके (MI VS CSK) में समानता है.
दोनों टीमों ने 5-5 बार आईपीएल (IPL) खिताब जीतकर परचम लहराया है. रविवार शाम 7.30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला शुरू होगा, जिसके लिए सभी खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) बाहर रहेंगे. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है, यह सब नीचे रिपोर्ट में जान सकते हैं.
Read More: IPL VIDEO: उद्घाटन में शाहरुख के कहने पर जमकर नाचे कोहली, पठान गाने पर बांधा समां
Read More: EPFO News: जरूरत पड़ने पर पीएफ कर्मचारियों को मिलेगा लोन! जानिए कैसे करें आवेदन?
मुंबई इंडियंस का कौन होगा कप्तान?
स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के कप्तान हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) इस सीजन का पहला मैच नहीं खेलेंगे. इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सूर्य कुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. सूर्य कुमार छोटे प्रारूप के टी-20 कप्तान भी हैं, जो अपने बल्ले और फील्डिंग से मैच निकालने का दम रखते हैं. तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम से बाहर रहेंगे.
हिटमैन रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. तीसरे नंबर पर एक मैच के लिए कप्तान बने सूर्य कुमार याद खुद बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. नंबर चार पर तिलक वर्मा को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में खेलने उतरेगी. सीएसके के पास बल्लेबाजों और गेंदबाजों की बड़ी फोज है, जो एमआई के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते है.
5-5 बार खिताब जीत चुकीं दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में खिताब के तौर पर बराबर की टक्कर है. मुंबई ने 5 बार खिताब जीता तो चेन्नई ने भी पांच बार विजेता बनकर दिखाया है. मुंबई के पास रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी तो चेन्नई की पलटन में महेंद्र सिंह धोनी का साथ है. दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की अहम धुरी हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिन्ज, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, एमएस धोनी, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीषा पथिराना.
Read More: Rumors: लो भैया अब New Tata Sumo भरेगी उड़ान, लॉन्चिंग से हटा पर्दा! जानें माइलेज और कीमत
Read More: Ajinkya Rahane pointed out the moment where KKR fell short vs RCB