MI vs RCB, Rohit Sharma record: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस (mumbai indians) को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. उसे आरसीबी (rcb) के हाथों हार झेलनी पड़ी है. इस सीजन में भी अभी तक मुंबई इंडियंस (mumbai indians) ने कोई खास कमाल नहीं किया है जिसे लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. आरसीबी (rcb) से भले ही मुंबई इंडियंस (mumbai indians) को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

रोहित शर्मा (rohit sharma) ने आरसीबी (rcb) के खिलाफ खेत हुए 9 गेंदों का सामना कर 17 रन बनाए. इस बीच उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया, जिसे सुनकर फैंस भी चौंक गए. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा रिकॉर्ड है जो दुनियाभर में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

Read More: PNB खाता धारकों को के लिए बड़ी खबर! 10 तारीख से पहले करें ये काम वरना खाता होगा बंद

Read More: SBI ने लोगों के साथ ये क्या किया, पहले लालच फिर किया विश्वासघात, जानें यहां क्या है सच!

रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास

आरसीबी (rcb) के खिलाफ रोहित शर्मा (rohit sharma) ने पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का लगाया. यह छक्का भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जड़ा. ऐसा करते ही रोहित शर्मा (rohit sharma) आईपीएल (ipl) के इतिहास में पहले ओवर में ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित शर्मा (rohit sharma) ने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग के तगड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल (ipl) में पहले ओवर में कुल 12-12 छक्के लगाए थे. रोहित ने दोनों ही धमाकेदार बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा ने आईपीएल (ipl) के इतिहास में पहले ओवर के दौरान अबतक कुल 13 छक्के लगाने का काम किया है. बैंडन मैक्कुलम हैं, जिन्होंने आईपीएल (ipl) के पहले ओवर में कुल 10 छक्के लगाने का काम किया था. केएल राहुल ने अभी तक पहले ही ओवर में 9 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक इस सीजन में कोई खास कमाल नहीं किया है.

लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा

आईपीएल के 18वें सेशन (ipl 18th season) में रोहित शर्मा लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने बल्ले से 8 रन बनाए. केकेआर और आरसीबी के खिलाफ 13, 17 रन की पारी खेली. जानकारी के लिए बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना सकी. मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Read More: UP Board 10th 12th Result 2025 will be declared on April 25. Check Online at upmsp.edu.in

Read More: iPhone 16 Pro Max vs Galaxy S25 5G: Killer Display or Better Camera? What Matters More?