Motorola S50 Neo: Motorola ने रिसेंटली में ही इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 लॉन्च किया था, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फोन का एक और वेरिएंट Moto S50 Neo के नाम से चीन में लॉन्च हो सकता है।

Motorola S50 Neo 1 jpg

इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर चीन में कई स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं, जिससे इस फोन के फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है। चीन के एक फेमस टिप्सटर WHYLAB के हिसाब से, Moto S50 Neo को Motorola Edge 50 के छोटे स्क्रीन वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

Moto S50 Neo की पॉसिबल स्पेसिफिकेशंस

पॉसिबल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Moto S50 Neo में Snapdragon 7 Gen 1 Enhanced Edition प्रोसेसर होगा, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह पावरफुल प्रोसेसर फ़ास्ट परफॉर्मेंस और शानदार बैटरी इफिशिएंसी के लिए जाना जाता है, इन फीचर्स को देख के ऐसा लग रहा है यह फोन मिड-रेंज कीमत में लॉन्च हो सकता है।

Read More: Honda Activa को धूल चटाने आ रहा है, Hero का नया स्कूटर Hero Xoom 160 जानिए डिटेल्स

Read More: Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और पैकेजिंग बॉक्स की डिटेल्स हुई लीक, डिज़ाइन और फीचर्स होंगे ऐसे

Moto S50 Neo की डिस्प्ले

बात की जाए स्मार्टफोन की डिस्प्ले इ बारे में तो Moto S50 Neo में 6.36-इंच का OLED हाइपरबोलिक डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 2670×1200 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1600nits की पीक ब्राइटनेस होगी। साथ ही, डिस्प्ले में 10-bit कलर डेप्थ, HDR 10+, और Dolby Atmos का सपोर्ट भी होगा।

Moto S50 Neo का कैमरा सेटअप

Motorola S50 Neo 2 jpg

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो Moto S50 Neo का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा। इस फोन में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-700 मेन सेंसर होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, इसमें 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जिसकी मदद से लाजवाब सेल्फी और वीडियो कॉल्स का मजा उठा सकते हैं।

Read More: Hero Destini 125 का नया अवतार: क्या होगा इसमें ऐसा खास, जो बाजार में मचा देगा धूम?

Read More: Sukanya Samriddhi Yojana: A Smart Investment for Your Daughters Dreams

Moto S50 Neo की बैटरी और चार्जिंग

बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो Moto S50 Neo में आपको 4,310mAh की बैटरी मिलने वाली है जो आपको लंबे समय तक बैटरी बैकअप प्रोवाइड करेगी। इसके साथ ही, फोन में 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Latest News