Vastu Tips For Money: सनातन धर्म में वास्तु दोष को लेकर कई सारे बातें बताई गई हैँ। घर में चीजें वास्तु के अनुसार होती हैँ तो ग्रह नक्षत्र सब कुछ सकारात्मक रहते हैँ, साथ ही देवी देवताओं कि कृपा भी बरसती है। पर आज कल बड़े – बड़े शहरों में वास्तु के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। जिस वजह से व्यक्ति के साथ कुछ न कुछ बुरा होता ही रहता है। ऐसे में अगर आप शहर में रहते हैँ और अपने घर को वास्तु के अनुसार नहीं बनवा पाएं हैँ, तो आज हम वास्तु के अनुसार कुछ खास उपाय बताएँगे, जो कि आपके बहुत काम कि साबित हो सकती हैँ।
उत्तर और पूर्व दिशा कि ओर खासतौर पर इस बात का रखें ध्यान
जीवन में यदि किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं चाहते हैँ तो इस बात के ऊपर गौर करें कि पूर्व या उत्तर दिशा कि ओर कोई भारी सामान को न रखें, साथ ही कबाड़ या कुछ ऐसे आइटम्स को भी घर पर न रखें। वहीं, उत्तर पूर्व दिशा कि ओर चांदी या सोने के आइटम्स को भी रख सकते हैँ, क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती हैँ। वहीं, इस ओर अगर खिड़की है तो नियमित रूप से सुबह के समय इसे खोल कर जरूर रखें।
मुख्य द्वार में ये एक चीज जरूर लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो, घर में सारी पॉजिटिव एनर्जी मेन गेट से होकर ही आती है। इसलिए घर के मुख्य द्वार में शुभ चिन्ह को लगाएं जैसे कि कमल, शंख, मछली, कलश आदि। इसके अलावा मेन गेट में स्वास्तिक के चिन्ह को लगाएं, इससे भी घर में शुभता आती है।
कमल गट्टे कि माला को जरूर रखें
ग़रीबी या आर्थिक तंगी से परेशान हैँ तो अपने घर में कमल गट्टे कि माला को जरूर चढ़ाएं और फिर इसे तिजोरी में रख दें। इसके घर में रखने से माँ लक्ष्मी जी खुश होंगी और भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद भी बरसेगा।
गोमती चक्र
गोमती चक्र माँ लक्ष्मी कि कृपा बरसाती हैँ, इसे घर में रखने से माँ लक्ष्मी जी कि सदैव कृपा बरसती है। माना जाता है कि 11 गोमती चक्र को अगर पीले कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रखते हैँ तो माँ लक्ष्मी जी कि जीवन भर कृपा बरसती है।
शनिवार के दिन करें ये उपाय
घर में अगर कुछ न कुछ अशुभ होता है तो शनिवार के दिन स्टील या ताम्बे के पात्र में थोड़ा सा कच्चा दूध लें, फिर इसमें घी को मिला कर के पीपल के पेड़ में चढ़ा दें। साथ ही चने और गुड़ को भी चढ़ाएं, इससे शुभ योग बनेंगे।