Nissan X-Trail: अगर आप एक प्रीमियम एसयूवी लेने का प्लान कर रहे हैं जिसमे आपको पावरफुल परफॉरमेंस लाजवाब डिज़ाइन और शानदार फीचर्स मिलते हो तो Nissan की ये नयी एसयूवी Nissan X-Trail आपके लिए बेहतरीन चॉइस हो सकती है।

nissan x traiL 2 2 jpg

जापानी कार निर्माता निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Nissan X-Trail की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। ये शानदार एसयूवी फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी को टक्कर देने की कैपेसिटी तख्ता है। इस दमदार एसयूवी की खासियत यह है कि इसे पूरी तरह से विदेश से आयातित (CBU) किया जा रहा है, जिससे इसकी कीमत थोड़ी ज़्यदाद है।

Nissan X-Trail का इंजन और परफॉरमेंस

बात की जाए इस एसयूवी के इंजन और परफॉरमेंस के बारे में तो Nissan X-Trail में सिर्फ एक ही इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 12 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है।

Read More: Bakery Business: A Golden Opportunity with Up to 80% Subsidy

Read More: Bhojpuri Song: Khesari Lal and Kajal Raghwani “Saj Ke Sawar Ke” fire on the internet

यह इंजन वेरिएबल कंप्रेशन टेक्नोलॉजी और टर्बोचार्जर से बना है, जो इसे और भी पावरफुल बनाता है। इसके साथ ही इसमें CVT (Continuously Variable Transmission) गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को स्मूद बनाता है। यह इंजन 160bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Nissan X-Trail का ड्राइविंग मोड्स और फ्यूल एफिशिएंसी

बात की जाए Nissan X-Trail के ड्राइविंग मोड्स और फ्यूल एफिशिएंसी के बारे में तो इस एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड्स – इको, स्टैंडर्ड, और स्पोर्ट दिए गए हैं, जिनके वजह से आप अपनी ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से मोड को सेलेक्ट सकते हैं। इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है, जो फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने में मदद करता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस एसयूवी में फोर-व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं है।

Nissan X-Trail की डिलीवरी

nissan x traiL 1 1 jpg

Nissanने अपनी फोर्थ जेनरेशन की X-Trail की पहली डिलीवरी एक पूर्व एक्स-ट्रेल मालिक और निसान के प्रशंसक को दी है। यह नई X-Trail भारतीय ग्राहकों के लिए एक शानदार कार बन सकती है। ये कार खासकर उन लोगों को काफी ज़्यादा पसंद आने वाली है जोएक प्रीमियम और पावरफुल एसयूवी की तलाश में हैं।

Read More: BSNL vs Jio: A Detailed Comparison of Their Plans

Read More: Raksha Bandhan Sale: Get Vivo T3x 5G at Rs 8,750 huge discount, Check Out These Deals

Nissan का नया शोरूम

Nissan कम्पनी ने हाल ही में बेंगलुरु में दो नए शोरूम और एक बड़ी वर्कशॉप का उद्घाटन किया है। इस मौके पर Nissan मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वाट्स ने बताया कि दक्षिण भारत Nissan की बिक्री में काफी इम्पोर्टेन्ट भूमिका निभाया है है, और कर्नाटक इस मामले में हमारा सबसे मजबूत मार्केट है।

Latest News