नई दिल्ली: OnePlus जल्द ही अपना नया पावरफुल टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है, जो टेक लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। इस नए टैबलेट का नाम OnePlus Pad 2 Pro हो सकता है। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस की कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि यह दमदार प्रोसेसर और बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा।
OnePlus Pad 2 Pro की लॉन्चिंग की तैयारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में चीन में दो नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाले टैबलेट लॉन्च होंगे – Oppo Pad 4 Pro और OnePlus Pad 2 Pro। ओप्पो पहले ही Oppo Pad 4 Pro के लॉन्च की पुष्टि कर चुका है, जबकि OnePlus Pad 2 Pro भी अब जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है। दरअसल, इस डिवाइस को चीन की 3C अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जो इशारा करता है कि इसकी लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है।
3C सर्टिफिकेशन से क्या मिला संकेत?
OnePlus के इस नए टैबलेट का मॉडल नंबर OPD2413 है और यह 3C डेटाबेस में लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के अनुसार, यह टैब 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हालांकि, बाकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus Pad 2 Pro में 13.2 इंच का एलसीडी पैनल होगा, जो 3.4K रिजॉल्यूशन ऑफर करेगा। यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा, जो इसे जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाएगा। इसके अलावा, इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है।
OnePlus Pad 2 Pro में Android 15 बेस्ड ColorOS देखने को मिल सकता है। इसकी बैटरी करीब 10,000mAh की होगी, जो 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Oppo Pad 4 Pro से कितनी अलग होगी यह डिवाइस?
OnePlus Pad 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स देखकर लगता है कि यह काफी हद तक Oppo Pad 4 Pro जैसा हो सकता है। हालांकि, लॉन्च के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि दोनों डिवाइसेज में क्या प्रमुख अंतर होंगे। Oppo Pad 4 Pro के अप्रैल में चीन में लॉन्च होने की संभावना है, और OnePlus Pad 2 Pro भी उसके आसपास ही मार्केट में आ सकता है।
जल्द ही आने वाली रिपोर्ट्स से इस टैबलेट के और फीचर्स की जानकारी मिलेगी। टेक लवर्स को OnePlus के इस नए टैबलेट का बेसब्री से इंतजार रहेगा!