ओवैसी ने RSS का खोला पोल, कांवड़ यात्रा पर उठा सवाल, मुस्लिम धर्म से क्यों है दिक्कत?

नई दिल्ली: रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने में सड़क पर नमाज अदा करने का मुद्दा लगातार सुर्खियों में रहा. खासकर ईद […]

Owaisi exposed RSS, raised question on Kanwar Yatra, why is there a problem with Muslim religion

नई दिल्ली: रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने में सड़क पर नमाज अदा करने का मुद्दा लगातार सुर्खियों में रहा. खासकर ईद के नजदीक आते ही सरकार ने कई जगहों पर सड़क पर नमाज अदा न करने की हिदायत दी थी. इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी काफी नाराज हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और एक साथ अनगिनत सवालों की बौछार कर दी. संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नमाज के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हवा में उड़कर की गई थी?

ओवैसी का कहना है कि सड़क पर नमाज अदा करना मना है, लेकिन हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने पर कोई रोक नहीं है. कांवड़ यात्रा भी सड़कों से होकर गुजरती है. आरएसएस की परेड भी सड़क पर निकल रही है. ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या परेड हवा में उड़कर की गई थी? ओवैसी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब हर काम सड़क पर हो सकता है तो फिर नमाज सड़क पर क्यों नहीं पढ़ी जा सकती? हर धर्म के त्यौहार सड़क पर मनाए जाते हैं और उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होती, फिर मुस्लिम धर्म से इतनी दिक्कत क्यों है?

देश का कोई धर्म नहीं 

ओवैसी ने साफ शब्दों में कहा कि महाकुंभ मेले की सफलता का मतलब यह नहीं है कि इस देश में सिर्फ एक ही धर्म रह जाएगा? इस देश में कई धर्म हैं और यही इस देश की खूबसूरती है। असल में इस देश का कोई धर्म नहीं है। यह देश सभी धर्मों के त्यौहार मनाता है। इतना ही नहीं, यह उन लोगों का भी सम्मान करता है जो किसी भगवान या अल्लाह को नहीं मानते। क्या यह देश सिर्फ एक धर्म और एक विचारधारा पर चलेगा? वह विचारधारा आरएसएस की है, जो संविधान से टकराती है।

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने पीएम से लेकर गृह मंत्री तक के लिए कह दी यह बात, दिख गया है ऐसा क्या ऐसा?