Pan Card 2.0: मोदी सरकार की तरफ से जब से Pancard 2.0 परियोजना को लॉन्च किया है तभी से लोगों में इसे लेकर अलग उत्साह नजर आ रहा है. यह पैन कार्ड (pan card) सुरक्षित और ठगों से बचाने का काम करेगा. पुराने पैन कार्ड (pan card) को भी अपग्रेड कर दिया जाएगा. Pan card 2.0 परियोजना आने से आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि पुराने पैन कार्ड का क्या होगा.

क्या पुराना पैन कार्ड (pan card) बेकार या काम करना बंद कर देगा. ऐसे कई सवाल आपके जेहन में आ रहे होंगे. इसके अलावा क्या आपको नए पैन कार्ड (pan card) के लिए आवेदन करना पड़ेगा. ऐसे कई सवालों के जवाब हम नीचे देने जा रहे हैं, जहां किसी तरह का असमंजस नहीं रहने वाला है. इन सवालों के सभी जवाब आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

Read More: धीरेंद्र शास्त्री ने दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान को आया गुस्सा, मंडराया आतंकियों का खतरा!

Read More: रघुराज सिंह ने मुसमलामनों को लिय क्या कह दिया, हिजाब तक पहुंची बात, देश में मचेगा बवाल!

नए पैन कार्ड के लिए क्या करें?

Pancard 2.0 बनवाना चाहते हैं तो क्या आपको आवेदन करने की जरूरत पड़ेगी? CBDT की तरफ से बताया गया है कि मौजूदा पैन कार्ड धारकों को नई प्रणाली के तहत नए पैन कार्ड (pan card) के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अगर आप ईमेल, मोबाइल नंबर, पता या जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि आदि में कोई सुधार या अपडेट कराना चाहते हैं Pancard 2.0 परियोजना के तहते फ्री में कर सकते हैं.

इन कार्यों के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. तरीका भी बहुत आसान रहने वाला है. Pancard 2.0 बनवाने के बाद पुराने पैन कार्ड (pan card) पर किसी तरह का असर नीं पड़ेगा. पुराने पैन कार्ड वाला नंबर ही मान्य माना जाएगा. उन्हें सिर्फ नया पैन कार्ड बनवाने की जरूरत होगी. अपग्रेड पैन कार्ड से आपका डेटा बिल्कुल सुरक्षि रहने वाला है.

Pancard 2.0 कैसे प्राप्त करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियली वेबसाइट NSDL या UTIITSL पर जाना पड़ेगा.
इसके बाद Pancard 2.0 ऑनलाइन ऑर्डर के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा.
इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर वगैरह भरना पड़ेगा.
इसके बाद पहचान पत्र (आधार कार्ड), पते का प्रमाण, और पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो अपलोड करने की जरूरत होगी.
इसके बाद ऑनलाइन भुगतान करें और फ़ॉर्म सबमिट करना पड़ेगा.
फिर स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारी का ध्यानपूर्वक जांचें और ओटीपी सत्यापन करने की जरूरत पड़ेगी.
फिर भुगतान सफल होते ही आपको पावती रसीद डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
फिर कुछ सप्ताह में पैन कार्ड 2.0 आपके एड्रेस पर भेजने का काम किया जाएगा.

Read More: SBI Amrit Kalash FD Scheme: SBI ने लॉन्च की नई FD स्कीम..! जानिए क्या है इस स्कीम की खासियत

Read More: Bihar holi special: यहां शिव और विष्णू के साथ गुलाल और फूलों की पंखुड़ियों से होली खेलने की परंपरा है अनूठी, यहां का गीत है विश्व प्रसिद्ध