नई दिल्ली: Poco के अपकमिंग स्मार्टफोन Poco F7 सीरीज को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नई सीरीज मार्च के अंत तक ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकती है। अब एक ऑनलाइन लीक में इसका पोस्टर सामने आया है, जिसमें लॉन्च डेट की पुष्टि होने का दावा किया गया है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन सीरीज की पूरी डिटेल।

27 मार्च को हो सकता है Poco F7 सीरीज का लॉन्च!

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Poco F7 सीरीज को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में तीन मॉडल्स – Poco F7, Poco F7 Pro, और Poco F7 Ultra शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पहले Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है, जबकि Poco F7 को दूसरी तिमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Poco F7 Ultra: दमदार फीचर्स के साथ Redmi K80 Pro का रिब्रांडेड वर्जन?
लीक्स की मानें तो Poco F7 Ultra, Redmi K80 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसमें 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है।

प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite चिपसेट

बैटरी: 5300mAh

चार्जिंग: 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

रैम: 16GB

ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15

Geekbench लिस्टिंग में दिखा Poco F7 Ultra!

Poco F7 Ultra को Geekbench बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जिससे इसके परफॉर्मेंस स्कोर का खुलासा हुआ है।

सिंगल-कोर टेस्ट स्कोर: 2300 पॉइंट्स

मल्टी-कोर टेस्ट स्कोर: 8150 पॉइंट्स

भारत में सिर्फ Poco F7 हो सकता है लॉन्च?

खबरों की मानें तो Redmi Turbo 4 Pro को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया जा सकता है और यही डिवाइस भारत में Poco F7 के नाम से रीब्रांड होकर आ सकता है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra भारतीय मार्केट में नहीं आएंगे।

Poco F7 सीरीज के लॉन्च को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगर ये लीक्स सही साबित होते हैं, तो 27 मार्च को Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra लॉन्च हो सकते हैं, जबकि Poco F7 दूसरी तिमाही में आ सकता है।