नई दिल्लीः देश और दुनिया में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (INDIAN PREPIER LEAGUE) का शोर जारी है, जहां सभी 10 टीमें अपना-अपना दबदबा दिखाने का काम कर रही हैं. आईपीएल 18वें सेशन (IPL 18TH SEASON) के अभी 11 मुकाबले खेले गए हैं. आईपीएल सेशन (IPL SEASON) के शुरुआती दौर में राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर बड़ी कार्रवाई हुई है. बीसीसीआई की ओर से उनपर 12 लाख रुपये तक का जुर्माना ठोका गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्लो ओवर गति के चलते यह बड़ा एक्शन लिया गया है. इस तरह की कार्रवाई पहले भी खिलाड़ियों पर हो चुकी हैं. मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के कप्तान हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) को एक मैच के बैन का भी सामना करना पड़ा था. स्लो ओवर रेट क्या होता है, यह किसी अपराध की श्रेणी में आता है, नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
Read More: Toll Tax Hike by Rs 590. Traveling on these highways will become expensive starting in April.
Read More: Tata Punch EV: Popular Electric Car Now Available with a Massive ₹70,000 Discount!
जानिए आईपीएल की ओर स विज्ञप्ति में क्या कुछ कहा गया?
आईपीएल (IPL) की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का 18वें सेशन में प्रथम अपराध था. यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित माना जाता है. इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये राशि की पेनल्टी लगाई गई है. बीते सेशन तक धीमी ओवर गति के लिए प्रतिबंध तक का प्रावधान भी था. BCCI ने अब निलंबन के नियम को हटाने का फैसला लिया है.
अब सिर्फ जुर्माने ही लगाया जाएगा. इस सत्र के आरंभ से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कप्तानों के साथ मीटिंग की थी और प्रतिबंध के नियम को हटाने का निर्णय लिया गया था. इस बैठक में यह सहमति बनी कि धीमी ओवर गति के लिए कप्तानों को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे और जुर्माना लगाने का काम किया जाएगा. प्रतिबंध अब गंभीर घटनाक्रम पर ही लगाया जाएगा.
लेवल 1 के अपराध पर कटेगी कितनी फीस?
क्रिकबजट की रिपोर्ट की मानें तो कप्तान को डिमेरिट अंकों के साथ दंडित करने का काम किया जाएगा. धीमी ओवर गति के लिए मैच प्रतिबंध का सामना नहीं करने की जरूरत होगी. श्रेणी 1 के अपराध पर डिमेरिट अंकों के साथ 25 से 75 फीसदी मैच फीस काटने का काम किया जाएगा.
इसकी गणना आगामी तीन साल के लिए की जानी है. लेवल 2 का अपराध गंभीर माना जाता है तो चार डिमेरिट अंक दिए जाएंगे. प्रत्येक 4 डिमेरिट प्वाइंट के लिए मैच रेफरी 100 फीसदी जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट अंक के रूप में जुर्माना लगाने का काम किया जाएगा.
Read More: Ola-Uber’s Monopoly Ends! Govt Launching ‘Sahakar’ Taxi Service with Lower Fares & More Benefits