नई दिल्लीः भारत की सड़कों पर कभी Rajdoot 350 का भी अपना दम रहा है, जिसकी खरीदारी को लोग उतावले बने रहते थे. अचानक कंपनी की ओर से Rajdoot 350 बाइक का प्रोडक्शन बंद कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था. क्रूजर सेगमेंट में यह बाइक नहीं अंदाज में लॉन्च होकर तहलका मचाने का काम कर सकती है.

सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों के मुताबिक, इस बाइक को ठीक एक साल बाद यानी मई 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है. इसका माइलेज भी काफी जबरदस्त रहने की संभावना है. इसके अलावा बाइक की कीमत आम लोगों के बजट में रहने की संभावना है. इसका लुक और डिजाइन काफी शानदार रहने वाला है. कंपनी ने अभी ऑफिशियली तौर पर कुछ नहीं कहा है.

Read More; TVS Jupiter 125 for Just ₹9,000 Down Payment! Easy Finance Available

Read More; वक्फ बिल को लेकर इस नेता का खुला मुंह, हिंदुओं को क्यों लाना चाहते, अब क्या करेगी सरकार?

New Rajdoot 350 के कैसे रह सकते फीचर्स

बाजार में धमाका करने को तैयार New Rajdoot 350 बाइक के फीचर्स एकदम बढ़िया रहने की उम्मीद जताई गई है. इसमें लंबा व्हीलबेस और कम ऊंचाई वाली सीट आरामदायक राइडिंग पोजिशन प्रदान कर सकती है. इसके अलावा New Rajdoot 350 में आधुनिक LED हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स बाइक को स्टाइलिश और विजिबल बनाने काम कर सकते हैं.

आकर्षक बनाने के लिए शानदार कलर ऑप्शन भी जोड़े जा सकते हैं. साइलेंसर, इंजन कवर और साइड पैनल पर क्रोम टच इसे एक प्रीमियम लुक भी बनाने का काम कर सकते हैं, जो ग्राहकों के दिल पर राज करती नजर आ स कती है.

कितनी रह सकती कीमत?

New Rajdoot 350 की कीमत कितनी रह सकती, अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बाइक1.50 लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक कीमत में बिक सकती है. इतनी कीमत रही तो Royal Enfield को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई गई है.

Disclaimer

Timesbull.com बाइक की लॉन्चिंग की पुष्टि नहीं करता है. इंटरनेट पर वायरल अफवाहों के आधार पर ही इस खबर को पब्लिश किया गया है. हालांकि, कंपनी ने अभी इस पर किसी तरह का अपडेट जारी नहीं किया है.

Read More; सीएम योगी पर आग बबूला हुए अखिलेश यादव, वक्फ से जुड़ा है मामला, 1000 खो गए हिंदू

Read More; 210MP कैमरा, 24GB रैम तथा 512GB स्टोरेज के साथ किफायती कीमत मे मिलेगा Oppo Find X8 Pro, जल्दी करे