नई दिल्ली: साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra को एक नए डार्क कलर वेरिएंट में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीज किया है, जिसमें ‘Dark. Bold. Ultra’ टैगलाइन दी गई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया मॉडल ब्लैक या ग्रे के गहरे शेड में आ सकता है।
पहले से मौजूद कलर ऑप्शंस
Galaxy S25 Ultra को भारतीय बाजार में जनवरी में चार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था:
Titanium Black
Titanium Gray
Titanium Silverblue
Titanium Whitesilver
इसके अलावा, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं:
Titanium Jetblack
Titanium Jadegreen
Titanium Pinkgold
कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy S25 Ultra को Amazon India पर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ ₹1,29,999 की कीमत में लिस्ट किया गया है। लेकिन HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹11,000 तक की सीधी छूट मिल रही है।
इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर ₹39,350 तक की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर का लाभ पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।
दमदार स्पेसिफिकेशंस
Galaxy S25 Ultra बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है:
डिस्प्ले: 6.9-इंच का Dynamic AMOLED 2X पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
सॉफ्टवेयर: Android 15 बेस्ड OneUI 7
रैम और स्टोरेज: 12GB LPDDR5x रैम और 256GB स्टोरेज
कैमरा:
बैक कैमरा: 200MP क्वॉड कैमरा सेटअप
फ्रंट कैमरा: 12MP सेल्फी कैमरा
बैटरी: 5000mAh क्षमता वाली दमदार बैटरी
क्या नया कलर वेरिएंट ग्राहकों को पसंद आएगा?
Samsung के नए डार्क कलर वेरिएंट को लेकर भारतीय बाजार में उत्साह बना हुआ है। कंपनी के पहले से मौजूद Titanium Black और Jetblack वेरिएंट के मुकाबले यह कितना अलग होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।