नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (HARYANVI DANCER SUNITA BABY) के चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे, जिनके लटके-झटकों पर हर कोई आपा खो बैठता है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) की तरह सुनीता बेबी (SUNITA BABY) किसी तरह की मोहताज नहीं है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (SUNITA BABY) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचाता जा रहा है, जिनका डांस हर किसी को सोचने के लिए दीवाना बना रहा है.
आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (SUNITA BABY) बवाल ठुमकों से कमाल करती दिख रही हैं जिनके चाहने वाले खूब हैं. धमाकेदार ठुमके लोगों को सोचने के लिए मजबूर करते दिख रहे हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. इस वीडियो को हरियाणवी नेटवर्ग पर पब्लिश किया गया है, जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे.
Read More: SUNITA BABY ने डांस युवाओं और बूढ़ों का जीता दिल, जमकर नाची भीड़
Read More: Holi 2025: मुगलों के जमाने में होली कैसे खेली जाती थी? जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
हरे सूट में सुनीता बेबी ने तोड़े सब रिकॉर्ड
हरियाणवी सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) के लटके-झटकों पर हर कोई मेहरबान हो जाता है. ऐसी है अब सुनीता बेबी (SUNITA BABY) हैं जिनके यूट्यूब वीडियो कमाल करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो को 2.3 मिलियन बार देखा जा चुका है.
गाना तो काफी पुराना है, लेकिन इसे 1 साल पहले ही अपलोड किया गया है जिनका हर कोई दीवाना है. सुनीता बेबी धमाकेदार कमाल कर रही हैं. इस वीडियो पर वैसे भी 97 लोग कमेंट कर चुके हैं जिनका हर कोई दीवाना है.
सुनीता ने जीता सबका दिल
होली से पहले सुनीता बेबी (SUNITA BABY) वायरल हो रहे वीडियो में सबका दिल जीतते दिख रहे हैं. हजारों लोगों के सामने मंच पर खड़े होकर सुनीता बेबी कमरतोड़ ठुमके से सबको दीवाना बनाने का काम कर रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सुनीता के लटके-झटकों का कोई तोड़ नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. इसलिए जरूरी है आप सुनीता बेबी के लटके-झटकों का हर कोई दीवाना है, जो सबका दिल जीत लेती हैं.
Read More: OnePlus Pad 2 Pro: जल्द आ रहा है दमदार टैबलेट, जानें फीचर्स और संभावित लॉन्च डेट