नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की कर्व कूप SUV पहले ही भारतीय बाजार में धमाल मचा चुकी है। इसे पेट्रोल (ICE) और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में खरीदा जा सकता है। अब कंपनी इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए कर्व का नया डार्क एडिशन लेकर आ रही है। खास बात यह है कि इसे IPL 2025 के दौरान लॉन्च किया जाएगा और यह इस टूर्नामेंट की ऑफिशियल स्पॉन्सर कार भी होगी।

IPL 2025 में कर्व डार्क एडिशन बनेगा आकर्षण का केंद्र

टाटा मोटर्स ने अपने इस स्पेशल एडिशन को IPL 2025 के लिए खास तौर पर डिजाइन किया है। इतना ही नहीं, बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को इस कार का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। IPL 2025 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ को यह SUV गिफ्ट की जाएगी।

कैसा होगा कर्व डार्क एडिशन का लुक और फीचर्स?

टाटा की डार्क एडिशन थीम के तहत इस SUV में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल, डार्क हेडलैम्प और ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स मिलेंगे, जो इसे और भी ज्यादा अग्रेसिव और स्टाइलिश बनाएंगे। इंटीरियर भी ऑल-ब्लैक थीम में आएगा, जिसमें डार्क अपहोल्स्ट्री, ब्लैक डैशबोर्ड और प्रीमियम ट्रिम एलिमेंट्स शामिल होंगे। यह SUV टॉप-स्पेक ‘अकंप्लिश्ड’ ट्रिम पर बेस्ड होगी।

प्रमुख फीचर्स:

✅ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
✅ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले
✅ 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
✅ 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम
✅ जेस्चर-कंट्रोल टेलगेट
✅ पैनोरमिक सनरूफ
✅ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
✅ रिक्लाइनिंग रियर सीट्स
✅ ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
✅ 6 एयरबैग्स
✅ 360-डिग्री कैमरा
✅ ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
✅ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

कर्व डार्क एडिशन को टाटा के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ज्यादा पावरफुल वर्जन के साथ पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT) शामिल होंगे।

क्या होगी कीमत?

इस स्पेशल एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड ‘अकंप्लिश्ड’ ट्रिम से लगभग ₹40,000 ज्यादा हो सकती है। यानी:
पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹16.5 लाख – ₹19.5 लाख
डीजल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹16.8 लाख – ₹19.6 लाख हो सकती है।

सेफ्टी और मुकाबला

टाटा कर्व को एडल्ट सेफ्टी प्रोटेक्शन में 32 में से 30.81 पॉइंट्स और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 44.83 पॉइंट्स मिले हैं, जो इसे काफी सुरक्षित बनाते हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, किआ सेल्टोस एक्स-लाइन और होंडा एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन जैसे मॉडल्स से होगा।

IPL 2025 के दौरान इस गाड़ी की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो सकती है। अगर आप एक स्टाइलिश, एडवांस और सेफ SUV लेने की सोच रहे हैं, तो टाटा कर्व डार्क एडिशन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।