Tata Taigo EV: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों का डिमांड बढ़ता जा रहा है क्योंकि लंबे समय से लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ते कीमत से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ मार्केट में धमका कर रही हैं तो इसी बीच देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय व्हीकल निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motos) अपनी कई इलेक्ट्रिक सेगमेंट कारों के साथ मार्केट में एंट्री कर चुकी है उसी में से टाटा टियागो ईवी (Tata Taigo EV) भी एक बेस्ट ऑप्शन है. जो मार्केट में दो अलग अलग मीडियम और लॉन्ग रेंज के साथ आती है. इसका लुक और बेहतर डिजाइन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

Tata Taigo EV बैटरी और पावर

बता दें कि, टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक जोड़ा गया है जिसमें एक 19.2kwh जो 61ps की पावर और 110nm का आउटपुट और दूसरा 24kwh जो 75ps की पावर और 114nm पावर जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. अब अगर आप इसे DC फास्ट चार्ज से चार्ज करते हैं तो लगभग 58 मिनट में ये 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. वरना निर्मल चार्जर से चार्ज करने पर लगभग 7 से 8 घंटे का समय लग जाता है.

सिंगल चार्ज में पहुंच जायेगी आगरा

अगर आप दिल्ली से आगरा के लिए निकलना चाहते हैं तो इस बीच की दूरी लगभग 443 किलोमीटर को तय करने के लिए आप टाटा टियागो ईवी के 24 किलोवाट बैट्री पैक वाले कार को खरीदें, क्योंकि कंपनी का दवा है कि इसे एक बार के फुल चार्ज होने के बाद आसानी से 275 किलोमीटर तक चला सकते हैं जबकि इसका 19.02 किलोवाट वाला बैट्री पैक सिंगल चार्ज में 221 किलोमीटर ही चलता है. वहीं अगर आप पब्लिक चार्जिंग से चार्ज करते हैं तो 18 रुपए प्रति किलोवाट ऑवर देना होगा यानी इस हिसाब से लगभग 450 रुपए का खर्च आएगा.

फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 10.25 इंच का टच स्क्रीन और 4 स्पीकर हार्मोन साउंड सिस्टम के अलावा ऑटोमेटिक एक और स्टीयरिंग माउंटेन कंट्रोल पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर के अलावा सेफ्टी फीचर को ध्यान में रखते हुए ड्यूल फ्रंट एयरबैग और बच्चों की सुरक्षा के लिए आइसोफिक्स चाइल्ड सिट एंकर और रियर व्यू कैमरा, रेन सेंसर वाइपर जैसे सेफ्टी फीचर दिए हैं.

खरीदना चाहिए या नहीं

अगर आप हर रोज 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि एक बार के फुल चार्ज होने पर आप आसानी से अब एंड डाउन दोनों कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में कितनी दूर चलती है Tata Curvv EV, देखें कितना आता है खर्च