Tata Tiago: टाटा मोटर्स (Tata Tiago) की टाटा टियागो (Tata Tiago) छोटी फैमिली के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. यह हैचबैक कार ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और सीएनजी दो ऑप्शन में आती है. जिसे कुल 5 वेरिएंट Xi, Xm, Xt, Xz, Xz Plus के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने अपनी इस हैचबैक कार में 2025 मॉडल एयर अपडेट करते हुए 10.25 इंच टच स्क्रीन और नया ड्राइविंग डिस्प्ले के साथ एचडी रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर को भी जोड़ दिया है. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे इसकी कीमत और माइलेज समेत पूरी जानकारी दी गई है.

Tata Tiago इंजन और पावर

टाटा टियागो में 1.02 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 हॉर्स पावर और 113 न्यूटन मीटर का पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा इस 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के तौर पर जोड़ा गया है. जबकि सीएनजी वेरिएंट इंजन का पावर 73.5 हॉर्स पावर और 95 न्यूटन मीटर का आउटपुट जनरेट करता है.

Tata Tiago माइलेज

वहीं इस हैचबैक टाटा टियागो के माइलेज की बात करें तो इसके पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट को 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर तक चला सकते हैं. जबकि इसके पेट्रोल एएमटी वेरिएंट को 1 लीटर पेट्रोल में 19.43 किलोमीटर तक और सीएनजी मोड में से मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 26.49 किलोमीटर और एएमटी वेरिएंट में 28.006 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला सकते हैं.

सुरक्षा का खास ख्याल

इसके अलावा इसे चलाने और इसमें बैठने वाले लोगों की सुरक्षा के देखते हुए इसमें डुअल फ्रंट और बैग एचडी रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन EBD के साथ ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम ABS जैसे बेहतरीन फीचर जोड़ हैं.

Tata Tiago कीमत

टाटा मोटर्स की टाटा टियागो लोगों की बजट को ध्यान में रखते हुए बजट फ्रेंडली और एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ आने वाली पहली एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट की कर है जिसे मार्केट में 5 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 8.45 लाख रुपए के साथ खरीद सकते हैं.