Air India News: एयर इंडिया की प्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक बम की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड किया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने गंभीरता के साथ जांच की. गनीमत रही कि किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों और क्रू को सकुशल बाहर निकालने का काम किया गया है. बम की धमकी सुबह 7.36 बजे मिली थी, एयर इंडिया की तरफ से बयान में किसी तरह के नुकसान नहीं होने की पुष्टि की जानकारी दी गई है. इतना ही नहीं एयरपोर्ट की सेवाएं भी निरंतर जारी रहेंगी.

Air India Flight News

Read More: Maruti Wagon R ने बाकी कंपनियों की उड़ाई नींद, 40किमी माइलेज के साथ कुल इतनी कीमत में लाएं घर

Read More: iQOO का iQOO Z9 Turbo+ बहुत ही जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दिया बड़ा बयान

तिवरुवनंतपुरम इंटरनेशन एयरपोर्ट की ओर से बताय कि एयर इंडिया की यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी. सुबह 7.30 बजे अचानकम बम की धमकी मिलने से खलबली मच गई. बम क. 7.36 बजते-बजते एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित करने का काम किया गया था.

Air India Flight Update

Read More: Yamaha FZS: सिर्फ 51 हजार में खरीदें सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक, धांसू फीचर्स के साथ

Read More: Anupama: वनराज ने फिर से अनुपमा का सबके सामने बनाया मजाक, करीब आते दिखेगें नंदिता और तपिश!

इसके साथ ही एयरक्राफ्ट ने सुरक्षित तरीके से लैंड किया गया. इसके बाद उसे आइसोलेशन बे में पार्क करने का काम किया गया. इंटरनेशन एयरपोर्ट के बयान के अनुसार, किसी को नुकसान नहीं हुआ और सेवाएं भी लगातार जारी रहीं.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....