नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की गूंज इन दिनों हर जगह सुनाई दे रही है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आईपीएल (ipl) के बीच युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब उनका नाम RJ महवश के साथ जोड़ा जा रहा है, दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग भी नजर आ रही है. RJ महवश पंजाब किंग्स (Punjab kings) के मैच देखने स्टेडियम पहुंच रही हैं.
युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स (Punjab kings) की तरफ से खेल रहे हैं, जिस बीच दोनों के प्यार की कहानियां मढ़ी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि जल्द ही दोनों का रिश्ता पक्का हो जाएगा. एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. हालांकि, इस रिश्ते को लेकर युजवेंद्र चहल और RJ महवश ने आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा है.
Read More: BSNL ने फिर दिया JIo को बड़ा झटका! बना डाला ये तगड़ा रिकॉर्ड, जानें जल्दी
Read More: Driving licence: परिवहन विभाग का बड़ा फैसला! अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐसे करें आवेदन
RJ महवश ने पंजाब किंग्स के लिए लिखी बड़ी बात
मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (punjab kings and csk) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस रोमांचकारी जंग में पंजाब किंग्स (punjab kings) को धमाकेदार जीत मिली. स्टेडियम में अपने दोस्त की टीम को सपोर्ट करने पहुंचीं RJ महवश काफी खुश नजर आईं. RJ महवश स्टेडियम में बैठकर पंजाब किंग्स (punjab kings) के लिए चियर अप करती नजर आ रही थीं.
https://www.instagram.com/reel/DIMkVmtzXbU/?utm_source=ig_web_copy_link
इस बीच RJ महवश ने एक रील वीडियो भी बाई है. इसमें पंजाब किंग्स (punjab kings) का फ्लैग लेकर टीम हौसला बुलंद करती दिखी हैं. इस दौरान एक वीडियो के साथ मैसेज भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ मैसेज में लिखा- गो पंजाब, तुम जीतो या हारो, तुम स्टार हो कोई फर्क नहीं पड़ता. गो टीम.
सोशल मीडिया पर महवश की स्टेडियम से ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कई फैंस का कहना है, चहल-महवश का रिश्ता पक्का है. दोनों के बीच रिश्ता कितना पक्का है, यह तो खुद ही बता सकते हैं. इतना जरूर है कि चहल-महवश इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं.
चहल का धनश्री से हो चुका तलाक
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल फरवरी महीने में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो चुका है. इसके बाद से युजवेंद्र चहल नए जीवन साथी की तलाश में बताए जा रहे हैं. चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी रचाई थी. यह रिश्ता केवल पांच साल ही चल सका, और दोनों के बीच तलाक हो गया. वह मशहूर रेडियो जॉकी और एक्ट्रेस आरजे मैहवश के प्यार में हैं.
Read More: Achieve Full-Body Strength Through These Essential Yoga Poses
Read More: गाड़ी और बाइक खरीदना होगा महंगा, योगी सरकार ने वन टाइम टैक्स में की बढ़ोतरी, जानें अपडेट










