नई दिल्ली: अगर आप फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) के फैन हैं और इसे खरीदने की सोच रहे थे, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। कंपनी ने भारतीय बाजार से इस पॉपुलर एसयूवी को हटा दिया है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फॉक्सवैगन जल्द ही इसका और भी दमदार और स्टाइलिश वर्जन, टिगुआन R-Line (Tiguan R-Line) लॉन्च करने जा रही है। यह नई एसयूवी 14 अप्रैल 2025 को भारत में एंट्री करेगी। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

क्यों बंद हुई Volkswagen Tiguan?

फॉक्सवैगन ने टिगुआन को पहली बार दिसंबर 2021 में भारत में लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, लेकिन समय के साथ इसकी कीमत बढ़कर 38.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई।

इस SUV में 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन था, जो 190PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता था। यह 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आती थी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq), जीप कंपास (Jeep Compass), हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) जैसी गाड़ियों से था।

अब आ रही ज्यादा पावरफुल Tiguan R-Line

अब कंपनी स्टैंडर्ड टिगुआन की जगह Tiguan R-Line को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लाई जाएगी, जिससे इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

नई टिगुआन R-Line में 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो अब 204PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही, इसमें फॉक्सवैगन का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा, जिससे यह ऑफ-रोडिंग में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।

किन गाड़ियों से होगी टक्कर?

Volkswagen Tiguan R-Line अब मर्सिडीज-बेंज GLA (Mercedes-Benz GLA), BMW X1 और ऑडी Q3 (Audi Q3) जैसी लग्जरी SUVs को टक्कर देगी।

अगर आप एक प्रीमियम, दमदार और स्टाइलिश एसयूवी की तलाश में हैं, तो टिगुआन R-Line आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है, तो अगर इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो देर न करें!