Tulsi Plant: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है। साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी तुलसी के पौधे को एक खास जगह दे रखी गई है। तुलसी का पौधा जिस भी घर में हरा – भरा होता है, कहते हैँ कि उस घर में माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद रहता है। लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि अगर तुलसी का पौधा काला पड़ जाए तो इसका क्या मतलब होता है, वास्तु के अनुसार।
तुलसी का पौधा काला पड़ जाए तो क्या मतलब होता है?
तुलसी के पौधे को ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र दोनों के अनुसार बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है। जब तक हरी – भरी रहती है तब तक तो माँ लक्ष्मी जी समेत भगवान विष्णु जी के आशीर्वाद कि प्राप्ति होती है, लेकिन अगर इसकी पत्तियां काली पड़ जाएँ तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। इसलिए रोजाना स्नान करने के बाद विधि – विधान से पूजा पाठ करने कि सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें: 15 या 16 मार्च जानिए कब है ‘होली भाई दूज’? साथ ही मुहूर्त और पूजा विधि भी!
तुलसी के पौधे के काले पड़ने का मतलब ये भी हो सकता है कि घर में वास्तु दोष हो। तुलसी का पौधा अगर गलत दिशा में हो तो कई तरह कि समस्याएं भी उतपन्न हो सकती हैँ। जिसकी वजह से इसकी पत्ती काली पड़ जाती हैँ और सूख जाती हैँ।
उपाय कि अगर बात करें तो वास्तु के अनुसार, घर कि पूर्व दिशा कि ओर तुलसी के पौधे को रखें और रोज इसकी पूजा विधि – विधान से करें। तुलसी में ज़ल भी रोज अर्पित करें और दल को भी प्रयोग में लेकर आएं।
तुलसी के पौधे के पत्तियों का काले पड़ने का मतलब ये भी है कि कोई नहीं मुसीबत घर में जल्द ही आने वाली है। वहीं, तुलसी का पौधा जब काला पड़ जाए तो इसका ये मतलब होता है कि ये नकारात्मक शक्तियों को अपनी ओर ले लेता है ताकि परिवार के लोग सुरक्षित रह सकें। जड़ से अगर तुलसी सूख जाए तो जितनी जल्दी हो सके पुरानी तुलसी को हटा के नए पौधे को लगा दें।
तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ अहम बातों को जरूर रखें ध्यान में :
तुलसी के पौधे को सदैव स्नान करके ही छुए। इसे बिना स्नान किए हाथ लगाने कि भूल न करें क्योंकि न केवल तुलसी माँ क्रोधित हो सकती हैँ वहीं माँ लक्ष्मी जी भी क्रोधित होकर जाकर घर से चली जाती हैँ। सुबह और शाम के समय तुलसी के पौधे के समीप घी का दीपक जरूर जलाएं और प्रति दिन इसमें पानी डालें। एक बात और सबसे ज्यादा ध्यान में रखने कि होती है कि शुक्रवार का दिन तुलसी के पौधे को अगर घर में लगाते हैँ तो ये बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।