Toll Tax NHAI Rules: हम सभी जानते हैं कि भारत में सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलने को कई नियम बनाए गए हैं जिनका हमें पालन करना होता है. अगर हम पालन नहीं करते हैं तो उल्लंघन किए गए नियम के अनुसार जुर्माना लिया जाता है और उन्हें में से एक खास नियम टोल टैक्स का होता है. जिसे बिना भरे हुए आप अपनी गाड़ी को टोल बूथ से आगे लेकर नहीं जा सकते हैं.

ऐसे में हर समय इसको लेकर नया नियम बनाया जाता रहता है. उसी में से एक 10 सेकंड तक टोल बूथ पर खड़े होने के बाद लोगों को टोल टैक्स न देने का नियम बनाया गया था. जिसको लेकर लोगों के बीच अभी भी कंफ्यूजन बना है आखिर यह क्या है? आइए जानते हैं.

क्या है 10 सेकंड वाला नियम

बता दें कि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें जानकारी दी गई थी कि, टोल बूथ पर खड़े हुए वाहन को अगर 10 सेकंड तक इंतजार करना पड़ रहा है तो उसके पीछे खड़े हुए व्यक्ति को बिना टोल टैक्स दिए हुए आगे निकलने देना होगा और किसी भी टोल प्लाजा पर वेटिंग लाइन 100 मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. लेकिन इस नियम को लेकर लोगों के बीच काफी समय तक कन्फ्यूजन रहा जिसके बाद इस पर एक और फैसला NHAI की ओर से ले लिया गया.

बदल गया नियम ?

दरअसल, इस नियम को लेकर टोल प्लाजा पर लोगों की बहस की खबरें सामने आती रही और इसका कोई फायदा लोगों को नहीं मिला जिसकी वजह से बढ़ रही है सुविधा को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इस पॉलिसी को टाल मैनेजमेंट गाइडलाइन से ही हटा दिया गया है क्योंकि लोगों में इसको लेकर कन्फ्यूजन बना रहा और लोगों की शिकायत लगातार होती रहे जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है और अब सभी लोगों को टोल टैक्स देना अनिवार्य हो गया है.