Aadhar Card Update. जब भी कोई दस्तावेज बनता है, तो अक्सर यहां पर डाटा फीडिंग में ऑपरेटर से गलती हो ही जाती है। लेकिन यहां पर नागरिकों को यह बाद में बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। जिससे दर-दर भटकते हुए इन दस्तावेज में अपना नाम डेट ऑफ बर्थ या फिर उम्र जैसी चीज अपडेट करनी पड़ती हैं। तो वही आधार कार्ड हमारे देश में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है।

जिसमें नागरिक के सभी जानकारी सही होना जरूरी है नहीं तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि सरकारी संस्था यूआइडीएआई आधार कार्ड में नाम, पता, फोटो, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर सहित अपडेट करने का सहूलियत देता है। अगर आपका आधार कार्ड में किसी प्रकार की मिस्टेक है या फिर नाम में गलत है तो आप ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन इसे सुधरवा सकते हैं।

Read More:-Samantha Ruth Prabhu को मिला शादी का प्रपोजल, यूज़र ने शेयर की स्टोरी!

Read More:-कर्मचारियों की उम्मीदों पर फिरा पानी, 18 महीने के बकाया DA Arrears पर नया अपडेट!

हालांकि लोगों को यहां पर बड़ी समस्या यह होती है कि जब आधार कार्ड बनवाते हैं तब यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज नहीं कराते हैं। जिससे ऑनलाइन तरीके से आप आधार कार्ड अपडेट नहीं अपडेट कर सकते हैं। तो परेशान ना हो हम आपके लिए डेली लाइफ में प्रयोग होने वाले सरकारी दस्तावेज में से एक आधार कार्ड के अपडेट में जबरदस्त जानकारी दे रहे हैं।

आधार कार्ड में अपडेट के लिए करें ऐसे अपॉइंटमेंट बुक

अगर आप आप को आपको अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना है, जिससे मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हैं, आधार सेंटर पर जानें के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, जिससे लाइन में लगना नहीं होगा बड़े आराम से काम हो जाएगा।

  • अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए www.uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब मेरा आधार ड्रॉप-डाउन मेनू दिख रहे बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें।
  • अब शहर और स्थान का चयन करें।
  • बुक अपॉइंटमेंट के लिए नेक्सट पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर  पर आए ओटीपी को वेरिफाई करें।
  • मांगी गई आधार डिटेल और व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • अपनी पसंद की तारीख और समय चुनें।
  • जिससे यहां पर नंबर मिल जाएगा।

ऐसे घर बैठे अपडेट होगा आधार कार्ड

सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। अब अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करें।

Read More:-खो या कहीं गिर गया है राशन कार्ड तो मत हो परेशान! कोई सरकारी काम ना अटक जाए, ऐसे करें डाउनलोड E Ration Card.

Read More:-भारतीय सड़कों पर जल्द राज करने आएगी Triumph की दो नई बाइक, जानें क्या होंगे फीचर्स

जिसके बाद Update Your Aadhar Details पर क्लिक करना है, जिससे यहां पर जैसे की Address Update करना हैं, तो इसके विकल्प पर क्लिक करें। अब आप के सामने फिर आप एक नए पेज खुल जाएगा। जो जानकारी अपडेट करनी हो नई जानकारी को भर दें सबमिट करें दें।

आप के नए एड्रेस की जानकारी भरने के बाद में यहां पर uidai के द्धारा बताया गया एक वैध दस्तावेज सबमिट करना होगा जिस पर आपको नया एड्रेस हो, जिसे अपलोड करने के बाद में आप को पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा यहां आप UPI नेट बैंकिंग या कार्ड जैसे भी चाहें पेमेंट ऑप्सन चुन सकते हैं।

जैसा ही आप ने प्रोसेस कर दिया तो कंफर्म मैसेज मिल जाएगा। इसके बाद करीब 30 दिन में आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

Latest News