Recipe: मसालेदार करेला अब ऐसे बनाकर करे तैयार, सब्ज़ी से कड़वाहट भी होगी दूर

Avatar photo

By

Snehlata Sinha

गर्मी में हरी सब्जियां खाने की सलाह तो सभी डॉक्टर देते हैं, लेकिन करेला एक ऐसी सब्जी है जिसे शायद हर कोई चाव से नहीं खा पाता। लेكن जरा रुकिए! करेला खासतौर से गर्मियों में खाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें वो सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं. साथ ही, करेले का इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है. मगर करेले की असली दिक्कत है उसका कड़वा स्वाद.

बच्चों को तो करेला खिलाना मानो युद्ध जीतने जैसा होता है! पर अब घबराने की ज़रूरत नहीं है. आज हम आपके लिए लाए हैं वो जादुई टिप्स जिनकी मदद से आप करेले की सब्जी बनाते समय उसकी कड़वाहट को पूरी तरह से दूर भगा सकते हैं. तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं वो कौन से तरीके हैं जिनसे आप लज़ीज़ और स्वादिष्ट करेले की सब्जी बना सकते हैं.

Also Read: हाथरस हादसे में बड़ा खुलासा! भोले बाबा के सेवादारों ने भांजी थी लाठियां, फिर हुआ यह सब

कड़वाहट को दूर भगाने के जादुई टिप्स

1. नमक का कमाल

Also Read: Monsoon Update: प्लीज घरों से निकलें संभलकर, यूपी सहित इन 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

करेले की सब्जी बनाने से पहले, कटे हुए करेले के टुकड़ों पर अच्छी तरह से नमक लगाकर करीब 30 मिनट के लिए रख दें. नमक में पाए जाने वाले मिनरल्स करेले के कड़वे रस को निकालने में मदद करते हैं. आप चाहें तो उन्हें नमक के पानी में भी कुछ देर भिगोकर रख सकते हैं. इससे भी उनकी कड़वाहट कम हो जाएगी. बस एक बात का ध्यान रखें, करेला बनाने से पहले इन्हें साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. वरना ज़्यादा नमक लग सकता है.

2. बीज निकालें, कड़वाहट कम करें (Remove Seeds, Reduce Bitterness)

Also Read: Weather Forecast: फटेगा बादल और गिरेगी बिजली, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश बनेगी मुसीबत

करेले की कड़वाहट का मुख्य कारण उसके बीज होते हैं. इसलिए करेला काटते समय उसके सारे बीज निकाल दें. बीज निकालने के बाद करेले की कड़वाहट अपने आप काफी हद तक कम हो जाएगी.

3. छिलका हटाएं, स्वाद बढ़ाएं

करेला पकाने से पहले उसका छिलका अच्छे से छील लें. ऐसा करने से करेले की कड़वाहट कम हो जाती है. बता दें कि करेले की कड़वाहट सबसे ज़्यादा उसके छिलके में ही होती है. इसलिए मोटे छिलके को निकालना बहुत ज़रूरी होता है. आप चाहें तो इन छिलकों को धूप में सुखाकर बाद में भरवां करेला बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. दही का जादू, करेले का साथ

अगर आप करेला को बनाने से पहले एक घंटे के लिए दही में भिगोकर रखते हैं, तो करेले की कड़वाहट काफी हद तक कम हो जाती है. करेला बनाने के लिए इसे दही से निकालकर अच्छे से धो लें और फिर सब्जी बनाएं.

तो लीजिए, ये रहे वो आसान टिप्स जिनकी मदद से आप घर पर ही लज़ीज़ और स्वादिष्ट करेले की सब्जी बना सकते हैं. अब गर्मी में करेले के फायदों को आप बिना किसी कड़वाहट के आराम से उठा सकते हैं.

Snehlata Sinha के बारे में
Avatar photo
Snehlata Sinha I am Snehalata Sinha, a lifestyle journalist with extensive experience in the field. Specializing in fashion, style, latest trends, Bollywood gossip, and beauty remedies, I began my career as an intern at News-24. However, for the past 5 years, I have been working with timesbull.com. My insights and updates will keep you informed and help you stylishly enhance your lifestyle. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow