नई दिल्ली – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का सागर दौरा टल गया उन्हें 13 अगस्त को आना था आगे कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई खड़के के कार्यक्रम से 1 दिन पहले 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सागर दौरा है प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे जिले के बड़ा गांव में यह मंदिर 100 करोड रुपए की लागत से बनेगा सरकार ने 11 एकड़ जमीन दी है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसी साल 8 फरवरी को संत रविदास महाराज मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी मंगलवार से मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी ने संत रविदास समरसता यात्रा भी शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस का आरोप है कि खड़के का कार्यक्रम प्रभावित करने के लिए पीएम का कार्यक्रम को 12 अगस्त को तय किया गया है पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस की ओर से जैसे ही कट गए की यात्रा का कार्यक्रम बना इसके 2 दिन बाद ही भाजपा ने घबराकर प्रधानमंत्री की सभा रख ली, ये चाहते है कि 1 दिन पहले पीएम की सभा कराकर सारे रास्ते रोक लिया जाए और सुविधाएं छीन ली जाए दूसरे दिन खड़के जी आए तो साजन बिन सभा हो पूर्व मंत्री ने कहा यह घिनौना षड्यंत्र है इन लोगों को बीजेपी की यात्राएं ढकोसला है यह लोग कभी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर नहीं चलते। कांग्रेस के आरोप पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को अपने आवास पर कहा हमें कांग्रेस से तारीफ की उम्मीद नहीं है हम चाहते भी नहीं है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर निर्माण की घोषणा पहले ही कर दी थी।

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा इनके पास नया जमीन है ना कुछ बचा हवा में घूम रहे हैं हवा में मुख्यमंत्री और न जाने क्या-क्या बन जाते हैं सज्जन सिंह वर्मा की बात का जवाब देना भी बहुत अच्छा नहीं मानता, क्योंकि यह कुछ भी बोलते हैं ।

सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा खड़के जी को अपने कार्यक्रम को प्रीपोन कर लेना चाहिए वह जिस बिरादरी से आते हैं वह समाज के लिए ऐतिहासिक काम होने वाला है कांग्रेस अध्यक्ष को मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होना चाहिए। मध्य प्रदेश की 82 रिजर्व सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास रणनीति बनाई है 22% आदिवासी वोटर्स को लुभाने के लिए सरकार ने जनजातीय महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई शहीद स्थलों का विकास करने से लेकर प्रमुख स्थलों स्टेशनों का नामकरण किया अब बीजेपी का फोकस एमपी की 15% अनुसूचित जाति की आबादी पर है आज से पार्टी प्रदेश वापिस संत रविदास समरसता यात्रा शुरू कर चुकी है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...