नई दिल्ली: DSSSB Recruitment 2024. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे और तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए बंपर भर्तियां आई है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) बोर्ड में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई है। ये भर्तियां ये भर्तियां जिला एवं सत्र न्यायालय, परिवार न्यायालय, टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जैसे विभाग में आई है। । जिससे आप यहां पर खास डिटेल्स जान कर अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि दो तरह की भर्तियां चल रही है जिसमें 8000 तक पदों भर्ती होना है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट के लिए बोर्ड में अब तक का सबसे बड़ा नौकरी पाने का अवसर है। DSSSB बोर्ड के द्वारा सबसे ज्यादा पदों पर भर्ती हो रही है। ऐसे में आप अपनी योग्यता रखते हैं। तो डिटेल्स पढ़कर ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़कर मौका चूके नहीं।

990 पदों पर रिक्तियों की डिटेल्स

दरअसल आप को बता दें कि डीएसएसएसबी ने दो भर्ती एड जारी किए है। जिससे बोर्ड की अब तक सबसे बड़ी चयन प्रक्रिया बताया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय, परिवार न्यायालय में कुल 990 पदों को भरा जाना है। ये भर्तियां वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक, व्यक्तिगत सहायक और कनिष्ठ न्यायिक सहायक के पदों पर की जाएंगी। इसके लिए कैडिडेंट 8 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं।

5118 पदों पर रिक्तियों की डिटेल्स

वही शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी और अन्य में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के कुल 5118 रिक्त पदों के लिए आवेजृदन पत्र मांगे गए है। जिसमें टीजीटी शिक्षकों की भर्ती मैथ्स, सामाजिक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान, हिंदी, पंजाबी, उर्दू, कला और अन्य विषयों के लिए होगी। इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले कैडिडेंट 8 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

1896 पदों पर रिक्तियों की डिटेल्स

डीएसएसएसबी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और अन्य विभाग में कुल 1896 पदों पर भर्तियां हो रही है, जिसमें फॉर्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, कुक, ट्रांसलेटर, सेक्शन ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांग गए है हालांकि इसके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 फरवरी से भरने शुरू होंगे।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है,डीएसएसएसबी की वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें और अपनी योग्य योग्यता के अनुसार आवेदन ऑनलाइन भरे।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...