नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चार अस्पतालों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद खलबली मच गई। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई, जिसके बाद हॉस्पिटल में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। यहां अब जांच का काम चल रहा है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि मौके पर तलाशी अभियान जारी है, जहां किसी तरह का संदिग्ध भी हाथ नहीं लगा है। इससे पहले राजधानी दिल्ली व नोएडा के स्कूलों में बम रखे होने का ईमले भेजा गया था जो पूरी तरह से झूठा निकला।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी

दिल्ली के अस्पतालों में बम की धमकी भरे ईमले के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह पौने ग्यारह बजे अशोक विहार दीप चंद बंधु अस्पताल से, सुबह 10 बजकर 55 मिनट डाबरी के श्री दादा देव अस्पताल से, सुबह ग्यारह बजे फर्श बाजार के हेडगेवर हॉस्पिटल से और जीबीटी अस्पताल से सुबह 11:01 बजे कॉल आया।

अधिकारी के अनुसार, अस्पतालों में टीम भेजी गई हैं, जहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। चारों अस्पतालों में पुलिस की टीमों बड़ी संख्या में पहुंची हैं, जहां लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार...