Haryana To Bijnor: हरियाणा से बिजनौर जाना हुआ और भी आसान, सरकार ने चलाई ये बस

Avatar photo

By

Govind

Haryana To Bijnor: रोडवेज विभाग की ओर से हरियाणा के सोनीपत से यूपी के बिजनौर तक सीधी बस सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल इसके लिए ट्रायल प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. दरअसल, स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से इस रूट पर बसें चलाने की मांग की जा रही थी. अब इस बस के चलने से स्थानीय लोगों की खुशियों में जहर घुल गया ह

आपको बता दें कि सोनीपत बस डिपो से बिजनौर तक सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. यह बस सोनीपत डिपो से शुरू होकर मेरठ होते हुए बिजनौर तक जाएगी। सोनीपत से मेरठ जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। ऐसे में बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. साथ ही उन्हें बार-बार बसें बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Also Read: हाथरस हादसे में बड़ा खुलासा! भोले बाबा के सेवादारों ने भांजी थी लाठियां, फिर हुआ यह सब

कहना है कि ट्रायल सफल रहा तो बिजनौर के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। सोनीपत रोडवेज डिपो में नई बसें आने के बाद विभाग नए रूट तैयार कर रहा है। इसके लिए सबसे पहले सोनीपत डिपो से राजस्थान की अलवाटिक बस सेवा शुरू करने का ट्रायल शुरू किया गया था, अब उत्तर प्रदेश के बिजनोर रूट शुरू करने का ट्रायल शुरू किय गया है।

Also Read: Monsoon Update: प्लीज घरों से निकलें संभलकर, यूपी सहित इन 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

Govind के बारे में
Avatar photo
Govind नमस्कार मेरा नाम गोविंद है,में रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मैं 2024 से Timesbull पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं,मैं रोजाना सरकारी नौकरी और योजना न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow