Honda Activa 5G एक बेहद ही पॉपुलर स्कूटर है। इंडिया में सबसे ज्यादा हौंडा की स्कूटर ही पसदं किया जाता है। जी हाँ दोस्तों अगर आप भी स्कूटर खरीदने की सोच रहे है। लेकिन बजट की कमी होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे है। दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं , क्यो की अब आप Honda Activa 5G बेहद ही कम कीमत अपने घर ले जा सकते है , क्यो की सेकंड हैंड मार्केट में ये स्कूटी काफी सस्ते में मिल रहा है। आइये जानते है डिटेल्स।

Honda Activa 5G का डिजाइन

हम बात करे रहे है Honda Activa 5G 2018 वाली मॉडल के बारे में जी हाँ दोस्तों इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश और आकर्षक है। स्कूटर का सामने वाला हिस्सा काफी आधुनिक लगता है और हेडलाइट्स भी काफी धांसू हैं। स्कूटर के पीछे का हिस्सा भी काफी अच्छा लगता है और टेल लाइट्स भी काफी आकर्षक हैं। इस स्कूटी को सबसे ज्यादा लड़किओं ने पसदं किया है , और स्कूटर का कुल मिलाकर डिजाइन काफी अच्छा है और यह किसी भी उम्र के लोगों को पसंद आएगा।

Honda Activa 5G 1

नए स्टाइल में लॉन्च हुई TVS NTorq, लग रही है इतनी खूबसूरत, जानें कीमत

Hero की मशहूर स्प्लेंडर के नए मॉडल को सिर्फ 1,617 रुपये की EMI पर आज ही अपने घर लाए, 80 kmpl के साथ बचाएगी आपके पेट्रोल का खर्चा

 

Honda Activa 5G का इंजन

अब बात करते है इंजन की जी हाँ दोस्तों इस धांसू Honda Activa 5G में पावरफुल 109cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। जो कि 7.9 bhp का अधिकतम पावर और 8.79 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन काफी रिफाइंड है और स्कूटर को आसानी से चलाया जा सकता है।अब माइलेज की बात करे तो इंजन की माइलेज भी काफी अच्छी है और आप एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 60-65 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।

Honda Activa 5G used

Honda Activa 5G  के फीचर्स

अब बात करते है Honda Activa 5G के धांसू फीचर्स के बारे में जी हाँ दोस्तों इस स्कूटर में आपको कई सारे जबरदस्त फीचेर्स देखने को मिलते है। जैसे की : डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, सीबीएस, फ्रंट डिस्क ब्रेक,सर्वो मोटर स्टार्ट सिस्टम
साइड स्टैंड इन्जिन कट ऑफ स्विच जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल रहा है।

Honda की ये क्रूजर बाइक 350cc के इंजन के साथ मार्केट में बुलेट को पीला रही पानी, हर कोई लुक और फीचर्स देख खरीदने भाग रहा

Ducati की नई बना बना रही भारतीयों को दीवाना, कम करेगी Hayabusa का क्रेज

 

कीमत (second hand Honda Activa 5G scooter )

अब बात करते है second hand Honda Activa 5G scooter की कीमत के बारे में इस स्कूटी की कीमत OLX में बेहद ही कम है। जी हाँ दोस्तों सिर्फ 16 हजार में ये स्कूटर olx में बेचा जा रहा है। 2018 की ये मॉडल स्कूटर अभी तक सिर्फ 7,855 km तक चली है। अगर आप इसको लेना चाहते है। तो निचे लिंक दिए हुवा है। वहां से कांटेक्ट करके ले सकते है।

olx

 

Latest News