Hyundai Verna: हुंडई अगस्त के महीने में अपनी सबसे बेहतरीन सेडान वरना पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस महीने आप खूबसूरत सिडान को खरीद कर ₹35000 बचा सकते हैं। इसमें भी कंपनी 15000 रुपए का कैश डिस्काउंट, ₹20000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वैसे हुंडई वरना की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है। उस पर यह डिस्काउंट मिलना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। यह ऑफर 31 अगस्त 2024 तक जारी रहने वाला है। इसीलिए इसी महीने आपको इसकी डिलीवरी लेनी होगी।

Hyundai Verna की खुबसूरती और उसका इंजन

Hyundai Verna Car

Raksha Bandhan 2024: आख़िर कब मनाया जायेगा रक्षाबंधन और क्या होगा शुभ मुहूर्त! यहां जाने लेटेस्ट अपडेट 

सरकार ने फिर से जीता गरीबों और मिडिल क्लास का दिल! सस्ते में बनेगें करोड़ घर, ऐसे मिलेगा बंपर लाभ

वरना बहुत ही लंबी और चौड़ी सेडान है जो दिखने में काफी खूबसूरत भी लगती है। इसकी लंबाई 4535 मिली मीटर, चौड़ाई 1765 मिली मीटर और ऊंचाई 1475 मिमि की है। वहीं इसका व्हीलबेस 2670 मिली मीटर लंबा है।

इसमें 528 लीटर का बूट स्पेस पर मिलता है जो इसे एक फैमिली के लिए काफी अच्छी कार बना देती है। बहुत ही खूबसूरत सेडान है। इसमें 1.5 लीटर का नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 113 hp का पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी यही इंजन को हुंडई अल्काजार और किया करेंस में भी देती है। इसमें 17 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है। वही सिटी में यह तकरीबन 10 किलोमीटर तक चल लेती है। आप इस कर को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दौरा यह माइलेज निकाल सकते हो।

Hyundai Verna बेस वेरिएंट का फीचर्स

Hyundai Verna Discount

Petrol, Diesel Rates Unchanged: Check Latest Rates Across India

Brazil Plane Crashes Video : कागज बना हवाई जहाज 17 हजार फुट ऊंचे से रिहायशी इलाके में गिरा, 62 लोगों की मौत

हुंडई वेरना (Hyundai Verna) 4 ट्रिम अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं इसमें से इसका बेस वेरिएंट एक्स में कर्टन, एयरबैग, एबीएस, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, मैनुअल डिनेबल IRVM, ऑटोमेटिक हैडलाइट्स, ऑटो डोर लॉक और इंपैक्ट सेंसिंग अनलॉक मिलता है। इसके अलावा भी इसमें काफी कुछ फीचर्स मिल जाते हैं।

आप चाहे तो उसके बेस वेरिएंट में भी शानदार राइट का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें अंदर की तरफ ड्राइवर सीट, हाइट एडजस्ट रियर आर्म्रेस्ट, मैन्युअल एसी कंट्रोल, टाइप सी पोर्ट, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVM और रियर आर्म्रेस्ट दिया गया है।

इसके मिड और टॉप वैरियंट में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि फीचर के कारण इसकी कीमत भी बढ़ गई है। लेकिन आप चाहे तो प्रीमियम फूल के लिए इसे भी खरीद सकते हैं। फिलहाल डिस्काउंट पर मिल रही यह हुंडई वरना (Hyundai Verna) एक अच्छी डील हो सकती है। शहर में राइड करने के लिए यह काफी अच्छी है।

Latest News