नई दिल्ली: ‘हमारे मुस्लिम (Muslim) भाइयों और बहनों पर बुरी नज़र डालने वाले को बख्शा नहीं जाएगा’ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का यह बयान चर्चा में है. उन्होंने शुक्रवार (21 मार्च) को इफ्तार पार्टी कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. अब इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अजित पवार के बयान पर कहा, “हमारी पार्टी की विचारधारा है कि वह कभी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती. हम सबका साथ सबका विकास की सोच रखते हैं. कुछ लोग हैं जो अपने गलत बयानों से माहौल खराब करते हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐसे लोगों की बातों को उनकी निजी राय मानती है.”
आयोजित किया गया
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने यह टिप्पणी शुक्रवार को पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में की। यह कार्यक्रम मुंबई के मरीन लाइन्स में आयोजित किया गया था। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब औरंगजेब की मजार को लेकर विवाद और नागपुर हिंसा के चलते राज्य का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद पर कल अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई.
#WATCH | Mumbai: On Maharashtra Dy CM Ajit Pawar’s “Anyone who shows an eye to our Muslim brothers…” remark, BJP MP Manoj Tiwari says “Our party does not discriminate on the basis of religion. We believe in Sabka Saath Sabka Vikas. There are some people who disturb the… pic.twitter.com/H5KGmqGbKP
— ANI (@ANI) March 22, 2025
संयम से बयान देना चाहिए
मीडिया के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को अब क्यों उठाना पड़ रहा है? उन्होंने यह भी कहा कि जब हम मंत्री के तौर पर बोलते हैं तो हमें संयम से बयान देना चाहिए. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. माना जा रहा है कि अजित पवार का यह बयान बीजेपी के मंत्री नितेश राणे को नसीहत है. दरअसल, नितेश राणे ने औरंगजेब की कब्र पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हम इस पर कार्यक्रम जरूर आयोजित करेंगे. उन्होंने यहां तक कहा था कि जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, तब हम बैठकर बात नहीं कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के बाद इस शख्स के खून में दिखा गर्मी, अब बुलडोजर बाबा की कहर से नहीं बच पाएगा!