Untitled 1 jpg

TVS Star Sport अगर आपके पास बजट कम है। लेकिन आप सस्ते में बाइक खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है। TVS Star Sport की ये बाइक ऑनलाइन वेबसाइट में काफी सस्ते में मिल रहा है। और ये सेकंड हैंड बाइक है। लेकिन कंडीशन वाली बाइक काफी सस्ते में बेचा जा रहा है। अगर आप खरीदने की सोच रहे है। तो ये खबर आपके लिए है। आइये जानते है। कैसे लें ?

 

TVS Star Sport डिजाइन और स्टाइल

लुक और डिज़ाइन की बात करे तो TVS Star Sport 2017 की मॉडल वाली में आपको काफी क्लासिक और आकर्षक देखने को मिलता है। इसके इसके अलावा इस बाइक में क्रोम-फिनिश वाले इंजन ब्लॉक, राउंड हेडलाइट और टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक भी दिया हुवा है। मोटरसाइकल की सीट कम्फर्टेबल है और राइडिंग पोजिशन भी धांसू है। यानि की अगर आप कही लम्बे सफर में निकलते है। तो थकान कम होगी।

Untitled 1 1

इतना सस्ता Hero Honda Glamour: सिर्फ 30 हजार में, दमदार माइलेज और स्टाइल के साथ, जानिए डिटेल्स

नहीं मिलेगा इतना सास्ता कहीं Honda Activa 5G वो भी सिर्फ 16 हजार में, जानिए डिटेल्स

 

TVS Star Sport की इंजन

अब बात आती है इंजन की। TVS Star Sport में आपको एक धांसू 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 8.4 bhp का पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन स्मूथ चलता है और आप आसानी से घूम फिर सकते है । इसके अलावा मोटरसाइकल का गियरबॉक्स 5-स्पीड है।

फीचर्स ( TVS Star Sport features )

फीचर्स की बात करे तो TVS Star Sport में कई सारे धांसू फीचर्स दिए गए है। जैसे की इसमें एलईडी टेललाइट, ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल-अनैलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड स्टैंड कटर शामिल हैं। मोटरसाइकल का सस्पेंशन भी है, जो लंबी दूरी की सफर के दौरान भी थकान को कम करता है। तो दोस्तों अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है। तो काफी कम कीमत में ले सकते है। आइये जानते है। इस धांसू बाइक कहा से खरीदें

10.08.2024 07.35.09 REC

 

कीमत ( second hand TVS Star Sport )

अब बात करते है कीमत की। जी हाँ दोस्तों इस धांसू बाइक की कीमत काफी कम है। जी हाँ इस बाइक को आप सिर्फ 35 हजार में ले सकते है। और वो भी काफी 2017 मॉडल। बाइक की कंडीशन अभी सही है। और ये बाइक अभी तक सिर्फ 37,000 km तक चली है। तो अगर आप खरीदने की सोच रहे है। तो olx में जाके ले सकते है। OLX

Top-Up Home Loan: टॉप-अप होम लोन देने के लिए बैंक क्यों मना कर रहा? जानें पूरी डिटेल

Weather Alert: मानसूनी बादल जिंदगी की बनेंगे आफत, अब इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Latest News