Monsoon Update: जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मानसून मेहरबान हो रहा है, जो कई जगह राहत तो कई इलाकों में आफत लेकर आया है। कुछ हिस्सों में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बनी हुए हैं। नदी, नाले और तालाब सब उफान पर हैं, जिसके चलते कई मार्ग भी बाधित हैं। इतना ही नहीं महानगरों में जलभराव होने से सड़कें नदियां नजर आ रही हैं।
सड़कों पर वाहनों की जगह नाव का इस्तेमाल किया जा रहा है। पश्चिमी यूपी, दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड के तमाम इलाकों में अभी भी झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान काफी नीचे खिसक गया है। गंगा नदी का भी जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, जिससे किसानों की फसलें बर्बादी की कगार पर हैं।
दक्षिण भारत के अधिकतर इलाकों में मानसूनी बारिश ने जीना हराम कर रखा है। इस बीच भारतयी मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है
इन राज्यों में होगी मूसलाधर बारिश
आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के तमाम हिस्सों अगले चार दिन तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही 8, 10 और 11 जुलाई को उत्तराखंड,8 जुलाई को पंजाब और आगामी 4 दिन हरियाणा-चड़ीगढ़ में भारी बारिश होने के चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा 8 और 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
11 जुलाई तक मध्य प्रदेश और 9 तारीख तक विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। आगामी 5 दिनों के लिए बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वहीं, 5 दिन में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। जम्मू-कश्मीर के साथ ही लद्दाख, पंजाब और पश्चिम राजस्थान में कई जगह बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।
यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में कई जगह बारिश हो सती है। उत्तराखंड में तो बारि होने से कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। राज्य के नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत में भारी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। रुद्रपुर, उधम सिंह नगर जिले के डीएम ने आज स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का अवकाश घोषित कर दिया है।