Mother’s Day Gift Ideas: मदर्स डे को इन तोहफों से बनाए खास, 500 रुपये से कम में बनाएं माँ का दिन यादगार!

Avatar photo

By

Snehlata Sinha

Mother’s Day Gift: हर दिन माँ का ही होता है, लेकिन हर दिन को खास बनाना थोड़ा मुश्किल है। इसीलिए तो मातृ दिवस मनाया जाता है. ये पूरा दिन माँ को समर्पित होता है। मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है, इस साल ये 12 मई को पड़ेगा। रविवार को मनाने का एक मकसद ये भी है कि इस दिन सबकी छुट्टी होती है और ऐसे में हर बच्चा अपनी माँ को पूरा समय दे सकता है।

हर कोई अपने तरीके से इस दिन को खास बनाने की कोशिश करता है। लेकिन एक चीज तो सब जगह समान होती है कि हर बच्चा अपनी माँ को इस दिन कोई ना कोई खास तोहफा देता है। अगर आपने अभी तक अपनी माँ के लिए कुछ नहीं खरीदा है और आपका बजट कम है, तो यहां देखें ऐसे तोहफे के विकल्प जो आसानी से 500 रुपये से कम में मिल जाएंगे।

दिल छू लेने वाले उपहार जो माँ के चेहरे पर लाएंगे मुस्कान
अपने तोहफे को सिर्फ पैसों से न आंकें। थोड़ी सी क्रिएटिविटी और प्यार का तड़का लगाकर आप माँ को खुश कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कम बजट में बेस्ट गिफ्ट आइडियाज।

स्टाइलिश मग अगर आपकी माँ को चाय या कॉफी पीने का शौक है, तो आप उन्हें एक सुंदर मग गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो इस मग को माँ की फोटो या किसी प्यारे मैसेज के साथ कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। ₹200 – ₹250

पैंपरिंग का तोहफा कई बार माँ अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाती हैं। ऐसे में आप उन्हें एक स्पा या ब्यूटी पार्लर का कूपन गिफ्ट कर सकते हैं। मातृ दिवस पर कई जगहों पर ऑफर्स भी चलते हैं, तो ये तोहफा भी बजट में आ सकता है। ₹300 – ₹500

सजी संवरी रहने में करें मदद अगर आपकी माँ को अक्सर अपनी पसंदीदा ज्वेलरी या मैचिंग ईयररिंग्स ढूंढने में दिक्कत होती है, तो उन्हें एक ज्वेलरी होल्डर गिफ्ट करें। इसमें वो अपनी रोज़मर्रा की ज्वेलरी आसानी से रख सकती हैं। ₹100 – ₹200

निखारें माँ की खूबसूरती आप अपनी माँ की स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए किसी अच्छी कंपनी के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। या फिर वही चीज़ें उनके लिए मंगवा सकते हैं जो आपकी माँ पहले से इस्तेमाल करती हैं। ₹200 – ₹300

स्टाइलिश और काम का तोहफा आप अपनी माँ के लिए एक अच्छा स्लिंग बैग ले सकते हैं। ये उनके लिए काफी काम का तोहफा हो सकता है. मार्केट में ₹200 से ₹500 के बीच में आपको एक अच्छा स्लिंगबैग मिल जाएगा। ₹200 – ₹500

याद रखें: तोहफे से ज्यादा महत्वपूर्ण है आपका प्यार और सम्मान। माँ के साथ वक्त बिताएं, उनकी पसंद का खाना बनाएं या उनकी मनपसंद फिल्म देखें। ये छोटी-छोटी चीज़ें भी उन्हें खुशी दे सकती हैं। 

Snehlata Sinha के बारे में
Avatar photo
Snehlata Sinha I am Snehalata Sinha, a lifestyle journalist with extensive experience in the field. Specializing in fashion, style, latest trends, Bollywood gossip, and beauty remedies, I began my career as an intern at News-24. However, for the past 5 years, I have been working with timesbull.com. My insights and updates will keep you informed and help you stylishly enhance your lifestyle. Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow