Logix Mall fire: आपको बता दें कि शुक्रवार की दोपहर को नोएडा के सेक्टर 32 स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल में आग लग गई। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में मॉल के गलियारों में धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, लेकिन असल कारण का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

दमकल विभाग का तेज एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने तुरंत आग पर काबू पा लिया। गौरतलैब है कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल विभाग के साथ मिलकर मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने भी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई।

अभी तक अज्ञात है आग लगने का कारण

फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये हादसा हुआ होगा। हालांकि, आग लगने के असल कारणों का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही चल पाएगा।

लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल के बारे में

लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल नोएडा स्थित लॉजिक्स ग्रुप की एकमात्र रिटेल स्पेस प्रॉपर्टी है। इस मॉल का उद्घाटन साल 2016 में हुआ था। ये मॉल 25,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। साल 2019 में ये मॉल उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब नोएडा अथॉरिटी को 46 लाख रुपये का बकाया चुका ना पाने के कारण इसका पानी का कनेक्शन काट दिया गया था।

I started my media career with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....