Petrol Diesel: गैस सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल डीजल भी हुआ सस्ता, देखें आज के ताजा रेट

Sanjay
petrol diesel
petrol diesel

Petrol Diesel: हाल ही में कच्चे तेल की कीमत 1.03 फीसदी गिरकर 6,532 रुपये प्रति बैरल पर आ गई है. वैश्विक स्तर पर डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल 0.21 प्रतिशत गिरकर 78.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

- Advertisement -

वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.31 फीसदी की गिरावट दर्शाता 82.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इस बीच सभी तेल कंपनियों की ओर से 02 April 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमत (Petrol-Diesel Price Today) क्या है.

पिछले हफ्ते, सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 3,300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दिया था। यह कर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है।

- Advertisement -

एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ा दिया गया है, लेकिन डीजल के निर्यात पर कर 1.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है

जानिए महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल

- Advertisement -

दिल्ली 96.72 89.62

मुंबई 106.31 94.27

कोलकाता 106.03 92.76

बेंगलुरु 101.94 87.89

लखनऊ 96.57 89.76

नोएडा 96.79 89.96

गुरूग्राम 97.18 90.05

चंडीगढ़ 96.20 84.26

पटना 107.24 94.04

- Advertisement -

Latest News

Share This Article