PM Jan Dhan Account: केंद्र सरकार के द्वारा कई सारी महत्वकांक्षी स्कीम्स को संचालित किया जा रहा है। इसमें पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana), पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana), पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana), पीएम सोलर योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा हैं। इन सभी योजनाओं को चलाने का सरकार का उद्देश्य है। वहीं सभी का बैंक खाता हो इसके लिए सरकार के द्वारा पीएम जन-धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) को चलाया जा रहा है। इस स्कीम में सेविंग खाते से भी ज्यादा लाभ प्राप्त होता है।

आपको बता दें इस समय पीएम जनधन खाते (PM Jan Dhan Account) को लेकर एक नया अपडेट आया है। जिसमें एक तरफ पीएम जन-धन खाते (PM Jan Dhan Account) की संख्या 52.81 करोड़ है, तो वहीं खाते में जमा रकम करीब 2,30, 792 करोड़ रुपये हो सकती है।

PM Jan Dhan Account

Read More: लूट लो, फ्लिपकार्ट पर मिल रही 15 हजार से भी कम में ये ब्रांड स्मार्ट टीवी, करे आज ही बंपर डील्स के साथ आर्डर

Read More:Amazon Sale में धड़ाम गिरा OnePlus 12 का दाम, तगड़ा एक्सचेंज ऑफर देख हिल जाएंगे आप

सरकार के द्वारा साल 2014 में सरकार ने वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन के तहत पीएम जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) को शुरु किया गया था। इस स्कीम का सीधा सा उद्देश्य जो लोग बैंकिंग सर्विस से वंचित हैं उन परिवारों को बैंकिंग सर्विस देना है। इसके अलावा सेविंग्स को भी बढ़ावा देना था।

क्या है महिला जन-धन खाते की हिस्सेदारी

आपको बता दें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में कहा कि महिला जनधन खाते की कुल संख्या जनधन खातों (PM Jan Dhan Account) का 55.6 फीसदी है। इसके अलावा महिला जनधन अकाउंट होल्डर्स (PM Jan Dhan Account Holders) में करीब 29.37 करोड़ रुपये जमा हैं। केंद्रीय मंत्री के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 35.15 करोड़ या फिर 66.6 फीसदी पीएमजेडीवाई खाते ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों से जुड़ें हैं।

PM Jan Dhan Account

PMJJBY और APY में लाखों लोग जुड़े

वहीं पंकज चौधरी ने बताया कि सरकार ने पीएम जीवन ज्योति बीमा स्कीम (PMJJBY), अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Yojana), पीएम सुरक्षा बीमा योजना जैसे कई सोशल सिक्योरिटी स्कीम को भी चलाया जा रहा है।

Read More: Shilpa Shinde ने बताई अकेले होने की दास्तां, 46 की उम्र में भी हैं सिंगल!

Read More: Income Tax Refund: इनकम टैक्स दाखिल करने वाले सावधान, ठग यूं लगा रहे चूना, जरूरी बातों का रखें ध्यान

वहीं पीएम जीवन ज्योति योजना में मौत होने के बाद 2 लाख रुपये तक का डेथ इश्योरेंस क्लेम मिलता है। इसमं 19 जुलाई 2024 तक 20.48 करोड़ लोगों ने नामांकन कराया है। वहीं एक साल का कवर के लिए करीब 45.08 करोड़, 2 लाख का कवर मृत्यु होने के बाद या फिर पूरी विकलांगता होने के बाद और 1 लाख रुपये अस्थायी विकलांगता होने के बाद लोगों को लाभ मिलता है। अटल पेंशन स्कीम के तहत मंथली पेंशन प्रदान करने के लिए 6.71 करोड़ नामांकन हुए हैं।

Latest News