Railway Accident: देशभर में तमाम नियम कायदों के बाद भी ट्रेन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे यात्रियों को बड़ा नुकसान हो रहा है. बीते दो महीने में कई जगह रेल हादसे हुए हैं, जिसे लेकर हर कोई चिंतित है. हालात इतने बदतर हैं कि एक और रेल हादसे की खबर सामने आई है. झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा और मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलती हुई अचानक पटरी से उतर गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

देखते ही ही देखते पटरी की सारी बोगियां पटरी से नीचे उतरने से हंगामा मच गया. इस ट्रेन हादसे में 25 यात्री घायल हुए, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है. हादसा मंगलवार सुबह करीब पौने चार बजे हुआ.

भयंकर हादसे के बाद हावड़ा तितलागढ़ सहित कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. प्रशासन ने रेलवे हॉस्पिटल के साथ ही जमशेदपुर के मेडिकल कॉलेज और शह के अस्पताल के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है. यहां घायलों की संख्या में अभी इजाफा भी हो सकता है.

Train Accident news

Read More: 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग का गठन होगा या नहीं, केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा अपडेट

Read More: 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग का गठन होगा या नहीं, केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा अपडेट

पटरी से उतरते ही मालगाड़ी से टकराई ट्रेन

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की जब कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गई तो वे दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरी गए. यह सब देखकर भगदड़ मच गई. आनन-फानन में रेलवे विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और हादसे में घायल हुए 25 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं.

हादसे में सभी घायल हुए लोगों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मौके पर रेलवे के सीनियर अफसर भी पहुंच चुके हैं. इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे. हालांकि, अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है, जिसका जांच के बाद ही पूरा पता चल सकेगा. अधिकारियों की मानें तो किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ है. जल्द ही हादसे की वजह का पता लगाया जाएगा.

Train Accident update

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

झारखंड में भयंकर रेल हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. सभी घायलों का उपचार चल रहा है. कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना स्थल पर एंबुलेंस और रेस्क्यू की टीमें अभी भी मौजूद हैं. मदद के लिए रेलवे की तररफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है.

Read More: Kia Carens को मात दे रही Maruti Suzuki Ertiga, सिर्फ 21900 रुपये की EMI पर लाएं घर

Read More: मार्केट में Kia की गाड़ियों का होगा अब बोल बाला, लॉन्च करने जा रही है ये 3 नई गाड़ियां

हावड़-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलने की ओर से मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. टाटानगर 06572290324, चक्रधरपुर 06587238072, राउकेल 06612501072, 06612500244, हावड़ा 9433357920, 03326382217 आदि नंबर जारी किए गए हैं.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....